पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

0

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त

अलीराजपुर- सौरवा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर, श्रीमान एस.डी.ओपी अश्विनी कुमार महोदय के मार्गदर्शन पर वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के चलते चुनाव को प्रभावित करने वाली आवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिये गये थे उसी के तहद मुखबिर की सूचना पर आज सोरवा थाना स्टाफ द्वारा आवैध शराब भंडारन पर दिनांक 16 अप्रेल को छापामार कार्यवाही की गई जिसमे आरोपी नेवसिंह पिता धानका जमरा निवासी ग्राम चंदरमुली थाना सोरवा(फ़रार) के घर से

कुल जप्त मसरूका 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब 1170 बल्क लीटर कीमती 694200/- रूपए जप्त की गई । मौके पर रेड कर कुल 130 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब की जप्त की गई मौके की कारवाई कर अपराध धारा 34 (2) तो आबकारी एक्ट का आरोपी नेवसिंह के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट। उक्त छापामार कार्यवाही में थाना सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल सहित समस्त स्टाफ का सहरानीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.