समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।

0 984
ad

समाजसेवी इशामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।

अलीराजपुर – नगर समाज सेवी इशामुद्दीन मंसूरी कांट्रेक्टर द्वारा अलीराजपुर पब्लिक स्कूल के अध्यनरत सभी बच्चो को वाटर बॉटल गिफ्ट में दी गई। सोमवार अल सुबह स्थानीय बहारपूरा निवासी इशामुद्दीन  मंसूरी कांट्रेक्टर अपने पुत्र इंजीनियर सोहेल मंसूरी के साथ अलीराजपुर पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्कूल के सभी बच्चो को गिफ्ट बाटे मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी ने बताया कि इशामुद्दीन मंसूरी के पोते हमजा सोहेल मंसूरी का जन्मदिन था इस खुशी के मौके पर वह स्कूल पहुंचे और बच्चो के साथ जन्मदिन की खुशियां बाटी

तथा स्कूल की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया की भविष्य में किसी भी तरह की सहायता के लिए वह तत्पर रहेंगे। स्कूल को हर हाल में सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए हर संभव मदद करेंगे मुस्लिम समाज उपाध्यक्ष शाहनवाज वारसी ने बताया कि स्कूल के बच्चे गिफ्ट पाकर बेहद खुश नजर आए बताया गया की यदि इसी तरह से सब मिलजुल कर स्कूल का ख्याल रखेंगे तो स्कूल संचालन के साथ साथ बच्चो का मनोबल भी बड़ेगा। इशामुद्दीन मंसूरी कांट्रेक्टरइंजिनियर सोहेल मंसूरी का स्कूल शिक्षा समिति सहित मुस्लिम समाज शहर समिति द्वारा तहेदिल से आभार माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान