हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा

0 770
ad

हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा

अलीराजपुर – सप्ताह भर से चल रहे हज़रत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर आज मेंहदी का जुलूस निकाला गया। अलीराजपुर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी ने बताया कि दस्तूर के मुताबिक स्थानीय मुर्गी बाजार से मेंहदी का जुलूस शुरू हुआ जो प्रत्येक ताजिये पर पहुंचा और मेंहदी की रस्म अदा की गई। आपको बता दे की मोहर्रम की 7 तारीख को (धार्मिक तिथि) को हज़रत कासिम (ईमाम हुसैन के जंग के साथी) की याद में मेंहदी की रस्म अदा की जाती है। हज़रत कासिम ने ईमाम हुसैन के साथ मिलकर यजीज(दुश्मन) से जंग की थी। जंग के वक्त दूल्हा बने हुए थे उनकी नई नई शादी हुई थी और उसी रात को वो शहीद हो गए थे शहादत के वक्त उनके हाथों में शादी की मेंहदी लगी हुई थी। तब से ही मेंहदी की रस्म का दस्तूर चला था। आज शहर में बनने वाले सभी ताजियों पर मोहर्रम कमेटी के नेतृत्व में मेंहदी का जुलूस पहुंचा और रस्म अदायगी कराई गई जिसमे मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी, मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी,कब्रस्तान अध्यक्ष साबिर शेख़,जलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी,इशहाक सहारा, आली कमेटी अध्यक्ष इमरान मेव , मेहमूद कुरैशी, हुसैनी अखाड़ा के सदस्य एवम् समाजजन मौजूद रहे।

पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद

कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहारों को निपटाने हेतु सख्त निर्देश देते हुए जिले में मोहर्रम पर्व में पुलिस व्यवस्था का खासा इंतजाम किया है आज मेंहदी के जुलूस में पुलिस व्यवस्था बहुत अच्छी रही साथ ही साथ तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी द्वारा स्वयं जुलूस पर निगरानी रखकर निकलवाया गया। पुलिस व प्रशासन की व्यवस्था को लेकर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष सरताज वारसी ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान