50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।

0 194
ad

50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।

अलीराजपुर के चापरिया गाँव के रहने वाले करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने अपना 25वां जन्मदिन 50 पेड़-पौधे लगाकर मनाया । उनके इस अंदाज़ की हर कोई सराहना कर रहा है जन्मदिन को हम में से ज़्यादातर लोग या तो होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करके सेलेब्रेट करते हैं, या घर पर फैमिली गेट-टुगेदर करके इसे मनाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने अपने जीवन के इस ख़ास दिन को ऐसे अंदाज़ से मनाने की सोची है जो इस प्रकृति के लिए किसी ‘रिटर्न गिफ्ट’ की तरह हो । दरअसल, कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने 25वें जन्मदिन को अनूठे अंदाज़ से मनाया करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) बताते हैं कि इस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिसे जितना लौटाओ उतना कम है। वो कहते हैं कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण असंतुलन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में इस संतुलन को बनाये रखने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाया जाना ज़रूरी हो गया है। इसी मंशा के साथ हर जन्मदिन में मैं पौधरोपण ज़रूर करता हूँ। इस बार उम्र के बराबर पौधे लगाने की मन में आई जिसे पूरा किया है।

दोस्तो का मिला सहयोग

खासतौर से कई युवाओं ने इस अनूठी पहल पर बढ़चढ़ कर भूमिका निभाई।

पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प तय कार्यक्रम के अंतर्गत 25 वें जन्मदिन के अवसर पर करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) परिवारजनों और गाँव के कुछ दोस्तो के साथ मिलकर पौधे लगाये साथ ही इनकी जीवन भर देखभाल का प्रण भी लिया। और बन गए औरों के लिए प्रेरणा करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) की इस अनूठी पहल अब औरों के लिए प्रेरणा बन गई है। जन्मदिन पर पौधरोपण करने के अंदाज़ को देखते हुए गाँव के अन्य नागरिकों ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने का मन बना लिया है। करम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने सभी से ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में योगदान देने की अपील भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।