0 270
ad

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।

अलीराजपुर-मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड अलीराजपुर विधुत फिडरो का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा जिसके कारण बताए गए क्षेत्रो में प्रदान किया जाने वाला विधुत सप्लाई बंद रहेगा। 

शनिवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 20 अप्रेल शनिवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दाहोद नाका, झण्डा चौक, तालाब फलिया, बोरखड, दीपा की चौकी, बोहरा बाखल, एम. जी. रोड़, चांदपुर नाका, पंचेश्वर मार्ग, पशुपति मार्ग, साई सिटी, भगतसिंह मार्ग, शिवाजी मार्ग, डॉन बास्को रोड,सोरवा रोड, सुभाष मार्ग, पुरानी कलाली, हॉस्पिटल रोड इत्यादि क्षेत्रों में बंद रहेगी। 

रविवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 21 अप्रेल रविवार को केशव नगर, राक्सा, सिनेमा चौराहा, सेमलपाटी, कोर्ट परिसर, खेल परिसर, काजु विकास रोड़, बस स्टैण्ड, तिलक मार्ग, मुर्गी बाजार, वि.टी. रोड़, हाटगली, एस. पी. कार्यालय, शिवाजी मार्ग, भगतसिंह मार्ग, असाडपुरा, गडात रोड, तिखीईमली इत्यादि क्षेत्रों में बंद रहेगी।

सोमवार को इन छेत्र मे रहेगी बंद

दिनांक 22 अप्रेल सोमवार को

लखनकोट, रामसिंह की चौकी, मालवई आदि क्षेत्रो में विधुत सप्लाई बंद रहेगा।

समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया है कि उक्त अवधि में विधुत वितरण कम्पनी को सहयोग प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।