कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ईद की तैयारी को लेकर ईदगाह का किया निरीक्षण, व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर लिया जायजा।

0

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ईद की तैयारी को लेकर ईदगाह का किया निरीक्षण, व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर लिया जायजा।

अलीराजपुर-कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास बुधवार को कब्रस्तान स्थित ईदगाह पहुंचे यहां पर उन्होंने ईद की विशेष नमाज को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों के सुझाव को लेकर पुलिन कप्तान ने अलीराजपुर शहर अध्यक्ष से ईदगाह मे आने वाले नमाजीयो की तादाद सहित व्यवस्था का जायजा लिया लिया कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने शहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी की मौजूदगी में ईदगाह का मैदान, रास्ता और वहां पर खड़े होने वाले वाहनों की व्यवस्था देखी। जहां पर उन्हें कमी नजर आई, उसे दूर करने के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने नमाज के समय ईदगाह के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने निर्देश दिए वहीं नगर पालिका ने भी अधीनस्थों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। स्पष्ट कहा कि ईदगाह पर नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही साथ यातायात बाधित न हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए कि किस तरह यातायात की व्यवस्था की जाए ।कलेक्टर महोदय द्वारा नगरीय प्रशासन को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाने हेतु निर्देश दिए गए। 

यह रहे उपस्थित

व्यवस्था व सुरक्षा निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास एस डी एम श्री तपीस पांडे एसडीओपी अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी शिवराम तरोले यातायात प्रभारी अर्जुनसिंह वास्केल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल मुजाल्दा , सुनिल कापडिया, मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी कब्रस्तान कमेटी अध्यक्ष साबिर शैख़ सहित प्रशासनिक व नगरपालिका अमल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।