कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ईद की तैयारी को लेकर ईदगाह का किया निरीक्षण, व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर लिया जायजा।

0 191
ad

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ईद की तैयारी को लेकर ईदगाह का किया निरीक्षण, व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर लिया जायजा।

अलीराजपुर-कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास बुधवार को कब्रस्तान स्थित ईदगाह पहुंचे यहां पर उन्होंने ईद की विशेष नमाज को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों के सुझाव को लेकर पुलिन कप्तान ने अलीराजपुर शहर अध्यक्ष से ईदगाह मे आने वाले नमाजीयो की तादाद सहित व्यवस्था का जायजा लिया लिया कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने शहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी की मौजूदगी में ईदगाह का मैदान, रास्ता और वहां पर खड़े होने वाले वाहनों की व्यवस्था देखी। जहां पर उन्हें कमी नजर आई, उसे दूर करने के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने नमाज के समय ईदगाह के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने निर्देश दिए वहीं नगर पालिका ने भी अधीनस्थों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। स्पष्ट कहा कि ईदगाह पर नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही साथ यातायात बाधित न हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए कि किस तरह यातायात की व्यवस्था की जाए ।कलेक्टर महोदय द्वारा नगरीय प्रशासन को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाने हेतु निर्देश दिए गए। 

यह रहे उपस्थित

व्यवस्था व सुरक्षा निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अभय अरविंद बेडेकर पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास एस डी एम श्री तपीस पांडे एसडीओपी अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी शिवराम तरोले यातायात प्रभारी अर्जुनसिंह वास्केल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल मुजाल्दा , सुनिल कापडिया, मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी कब्रस्तान कमेटी अध्यक्ष साबिर शैख़ सहित प्रशासनिक व नगरपालिका अमल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान