बंधन बैंक को 8 वर्ष पूर्ण होने पर बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा कैक काटकर सभी ग्राहकों दी बधाई 

0

बंधन बैंक को 8 वर्ष पूर्ण होने पर बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा कैक काटकर सभी ग्राहकों दी बधाई 

कुक्षी 23 अगस्त को बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा बंधन बैंक का बर्थडे मनाया गया |जिसमें बंधन बैंक ग्राहकों को केक काटकर बंधन बैंक के बारे में बताया गया| इस अवसर पर बंधन बैंक के समस्त स्टाफ एवं कस्टमर उपस्थित थे वही बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट हेड विशाल मारू द्वारा अपने ग्राहकों को बताया गया कि बंधन बैंक को बैंकिंग कार्य करते हुए आज 8 साल पूरे हुए 8 साल पहले बंधन बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड के रूप में कार्य करती थी उक्त संस्था को 23 अगस्त 2015 को बैंकिंग लाइसेंस मिला था जबसे बंधन ने एक बैंक के रूप में कार्य करना शुरू किया और अपने ग्राहकों को माइक्रो लोन देकर छोटा-छोटा बिजनेस के लिए प्रेरित करती है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है| साथ ही ग्राहकों को समझाइए दी की अपना ईएमआई समय पर भुगतान कर अपना सिविल स्कोर सही से रखना चाहिए| जिससे आपको कोई भी बैंकिंग इकाई से ऋण प्राप्त करने में कोई असुविधा ना हो| वहीं उपस्थित ब्रांच के ऐरिया हेड मुकेश चौहान द्वारा कस्टमर को केक खिलाकर बधाई दी एवं बंधन बैंक के प्रोडक्ट एवं सुविधाओ के बारे में बताया गया साथ ही एरिया इंचार्ज राजेंद्र सिंह पवार द्वारा कस्टमर को बताया गया कि बंधन बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक लाख से 3 लाख तक का ऋण लाया है जो की ग्राहकों के लिए बहुत ही कम समय में लोन उपलब्ध करवाती है

इस अवसर पर बैंक के एरिया हेड मुकेश चौहान, एरिया इंचार्ज राजेंद्रसिंग पवार, बीयु मैनेजर विशाल मारू, स्टाफ रामसिह भयडिया, संदीप मंडलोई, निलेश डावर,शंकर कनेस,बहादूर मावी, दुलिचंद प्रजापती, राकेश चौहान आदि उपस्थित थे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।