बंधन बैंक को 8 वर्ष पूर्ण होने पर बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा कैक काटकर सभी ग्राहकों दी बधाई 

0

बंधन बैंक को 8 वर्ष पूर्ण होने पर बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा कैक काटकर सभी ग्राहकों दी बधाई 

कुक्षी 23 अगस्त को बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट कुक्षी द्वारा बंधन बैंक का बर्थडे मनाया गया |जिसमें बंधन बैंक ग्राहकों को केक काटकर बंधन बैंक के बारे में बताया गया| इस अवसर पर बंधन बैंक के समस्त स्टाफ एवं कस्टमर उपस्थित थे वही बंधन बैंक बैंकिंग यूनिट हेड विशाल मारू द्वारा अपने ग्राहकों को बताया गया कि बंधन बैंक को बैंकिंग कार्य करते हुए आज 8 साल पूरे हुए 8 साल पहले बंधन बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड के रूप में कार्य करती थी उक्त संस्था को 23 अगस्त 2015 को बैंकिंग लाइसेंस मिला था जबसे बंधन ने एक बैंक के रूप में कार्य करना शुरू किया और अपने ग्राहकों को माइक्रो लोन देकर छोटा-छोटा बिजनेस के लिए प्रेरित करती है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है| साथ ही ग्राहकों को समझाइए दी की अपना ईएमआई समय पर भुगतान कर अपना सिविल स्कोर सही से रखना चाहिए| जिससे आपको कोई भी बैंकिंग इकाई से ऋण प्राप्त करने में कोई असुविधा ना हो| वहीं उपस्थित ब्रांच के ऐरिया हेड मुकेश चौहान द्वारा कस्टमर को केक खिलाकर बधाई दी एवं बंधन बैंक के प्रोडक्ट एवं सुविधाओ के बारे में बताया गया साथ ही एरिया इंचार्ज राजेंद्र सिंह पवार द्वारा कस्टमर को बताया गया कि बंधन बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक लाख से 3 लाख तक का ऋण लाया है जो की ग्राहकों के लिए बहुत ही कम समय में लोन उपलब्ध करवाती है

इस अवसर पर बैंक के एरिया हेड मुकेश चौहान, एरिया इंचार्ज राजेंद्रसिंग पवार, बीयु मैनेजर विशाल मारू, स्टाफ रामसिह भयडिया, संदीप मंडलोई, निलेश डावर,शंकर कनेस,बहादूर मावी, दुलिचंद प्रजापती, राकेश चौहान आदि उपस्थित थे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.