करंट लगने से युवक की गई जान,बिजली रिपेयरिंग कार्य करते वक्त हुआ हादसा

0 544
ad

करंट लगने से युवक की गई जान,बिजली रिपेयरिंग कार्य करते वक्त हुआ हादसा

अलीराजपुर-नानपुर में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार नानपुर मस्जिद मोहल्ला निवासी शोएब पिता शरीफ लाइट फिटिंग का कार्य करता था। आज दोपहर करीब 3 बजे लाईट रिपेरिंग करने गया जहाँ पर कार्य करते वक्त करंट लगा उसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर ले जाया गया वहाँ से उसे गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर रेफर किया गया। अलीराजपुर अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने शोएब को मृय घोषित कर दिया।

नानपुर में आक्सीजन मिलती तो बच सकती थी जान

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर में आक्सीजन सुविधा होती तो शायद शोएब की जान बच सकती थी। पूर्व में भी नानपुर में बहुत सी घटनाएं हुई है जिसमें समय पर प्राथमिक उपचार नही मिलने से कितने ही लोगो की जान चली गयी है। नानपुर वासियो की काफी लंबे समय से डॉक्टरों व अस्पताल में सुविधा को लेकर मांग रही है लेकिन अभी तक कोई निराकरण नही हुआ है । आज की घटना को लेकर नानपुर की जनता का यही सवाल है कि आखिर उनको कब तक ये सुविधाएं उपलब्ध होगी और कितने शोएब को अपनी जान गवानी पड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान