मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

0

मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन प्रारंभ करने से पहले क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा विद्यार्थियों को एक प्रेरक विचार व्यक्त किया और कहा

 ” *जीतने वाले हमेशा कुछ अलग नहीं करते, बल्कि वही चीज को अलग तरीके से करते हैं* ।”

इसी के साथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में डॉ. पारसनाथ बेले एवं स्कोरर के रूप में डॉ.रामजी सिंह तथा शतरंज प्रतियोगिता में डॉ. विशाल देवड़ा ने अंपायर के रूप में कार्य किया इन प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के समस्त स्टाफगण, छात्र-छात्राए एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।