पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सोपा ज्ञापन

0 419
ad

पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सोपा ज्ञापन

फर्जी अकाउंट बनाकर युवक ने किया पवित्र ग्रंथ कुरआन का अपमान।

अलीराजपुर मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ कुरआन का एक युवक द्वारा यू ट्यूब चैनल पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपमान किया गया। जिसको लेकर मुस्लिम समाज मे काफी रोष है।

जानकारी के अनुसार अलीराजपुर मुस्लिम समाज द्वारा श्री मान महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सोपा गया आपको बता दे की यू ट्यूब चैनल पर एक्स समीर उर्फ सिद्धार्थ चतुर्वेदी नामक व्यक्ति द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसमे उक्त व्यक्ति ने पवित्र कुरआन को फाड़कर जलाया गया जो की निंदनीय है । 

उक्त वीडियो देश भर के मुस्लिम समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाता है। उक्त व्यक्ति द्वारा यू ट्यूब पर मुस्लिम बनकर वीडियो बनाया गया बाद में जब जांच में पाया गया की वीडियो वायरल करने वाला समीर नही सिद्धार्थ चतुर्वेदी है और उत्तराखंड का निवासी है। इसके चलते शनिवार को अलीराजपुर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी के नेतृत्व में समाज द्वारा श्री मान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे के समक्ष ज्ञापन सोपा गया । 

सार्वजनिक रूप से अलीराजपुर जिले के मुस्लिम समाज द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पर जल्द से जल्द सख्त व दंडात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाये। ऐसी मांग की हे 

उक्त ज्ञापन का वाचन साहनी मकरानी द्वारा किया गया 

वही समाज के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।