बाईक की जबरजस्त भिड़त,दो युवक गंभीर रूप से घायल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया

0 3,643
ad

बाईक की जबरजस्त भिड़त,दो युवक गंभीर रूप से घायल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया

अलीराजपुर – जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम रिछवी में सुबह करीब 10 बजे दो बाईक दो बाईक सवार की आपस में भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी की दोनो मोटरसाइकल के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम रिछवी में दो बाईक आपस में जोरदार टक्कर हो गई दोनो दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनो घायलों को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। 108 स्टाफ ने बताया कि 1320 को कैस मिला और तुरंत पेशेंट के पास पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया और उन्हें जिला अस्पताल अलीराजपुर में सुरक्षित छोड़ा गया 108 एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी राजेश मौर्य पायलट अनिल कन्नौज द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

108 एंबुलेंस का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।