बाईक की जबरजस्त भिड़त,दो युवक गंभीर रूप से घायल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया

0

बाईक की जबरजस्त भिड़त,दो युवक गंभीर रूप से घायल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया

अलीराजपुर – जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम रिछवी में सुबह करीब 10 बजे दो बाईक दो बाईक सवार की आपस में भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी की दोनो मोटरसाइकल के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास खंडवा बड़ौदा मार्ग पर ग्राम रिछवी में दो बाईक आपस में जोरदार टक्कर हो गई दोनो दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनो घायलों को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। 108 स्टाफ ने बताया कि 1320 को कैस मिला और तुरंत पेशेंट के पास पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया और उन्हें जिला अस्पताल अलीराजपुर में सुरक्षित छोड़ा गया 108 एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी राजेश मौर्य पायलट अनिल कन्नौज द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

108 एंबुलेंस का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।