0 726
ad

तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी बच्चे को टक्कर,गंभीर हालत में किया गुजरात रेफर।

अलीराजपुर खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आज दोपहर में एक बाईक सवार ने 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बच्चे के जबड़े में 3 फैक्चर और पैर की हड्डी 2 जगह से टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर एक सी डी डीलक्स बाइक सवार ने बच्चे को टक्कर मार दी टक्कर मार बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला मौजूदा लोगो ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी । जिला चिकित्सालय से बच्चे को गुजरात के बड़ौदा रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मोटरसाइकल जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।

अक्सर होते हैं एक्सीडेंट बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है । मेन रोड होने की वजह से छोटे बड़े वाहन और मोटरसाइकल चालक तेजगति से वाहन चलाते हे। रहवासियों द्वारा कई बार वहा स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए अवगत कराया गया परंतु कोई हल नहीं निकला। पूर्व में रहवासियों ने चक्का भी जाम भी किया था लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं निकला। आज की घटना को देखते हुए रहवासियों का यही सवाल है की क्या अब स्पीड ब्रेकर बनेगा क्या बाइक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा कायम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।