0 731
ad

तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी बच्चे को टक्कर,गंभीर हालत में किया गुजरात रेफर।

अलीराजपुर खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आज दोपहर में एक बाईक सवार ने 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरजस्त थी की बच्चे के जबड़े में 3 फैक्चर और पैर की हड्डी 2 जगह से टूट गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर एक सी डी डीलक्स बाइक सवार ने बच्चे को टक्कर मार दी टक्कर मार बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला मौजूदा लोगो ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी । जिला चिकित्सालय से बच्चे को गुजरात के बड़ौदा रेफर किया गया है। वही पुलिस ने मोटरसाइकल जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।

अक्सर होते हैं एक्सीडेंट बर्फ फैक्ट्री चौराहे पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है । मेन रोड होने की वजह से छोटे बड़े वाहन और मोटरसाइकल चालक तेजगति से वाहन चलाते हे। रहवासियों द्वारा कई बार वहा स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए अवगत कराया गया परंतु कोई हल नहीं निकला। पूर्व में रहवासियों ने चक्का भी जाम भी किया था लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं निकला। आज की घटना को देखते हुए रहवासियों का यही सवाल है की क्या अब स्पीड ब्रेकर बनेगा क्या बाइक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा कायम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।