आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप मैं उपस्थिति लगाने पर अधिकारियों द्बारा दबाव डालने को लेकर, कलेक्टर को दिया आवेदन।

0 148
ad

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप मैं उपस्थिति लगाने पर अधिकारियों द्बारा दबाव डालने को लेकर, कलेक्टर को दिया आवेदन।

अलीराजपुर मध्यप्रदेश के महिला बाल विकास विभाग मै कार्यरत समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप मैं उपस्थिति लगाने पर अधिकारियों द्बारा दबाव डाला जा रहा है जबकि विभागीय ऐप पोषण ट्रेकर मैं दैनिक उपस्थिति कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बच्चों की

बच्चों का नाश्ता ,भोजन गर्भवती, शिशुवती माताओं और बच्चों की गृह भेंट बजन टी.एच आर (टेक होम राशन)टीकाकरण रेफरल सेवाएं ,एम पी आर ,डबल ए.एस.आर सभी प्र की सेवाओं की मासिक एवं बार्षिक जानकारी पूर्व से ही दर्ज की जा रही है।

पोषण ट्रेकर ऐप मैं लोकेशन के साथ फोटो भी भेजी जा रही है।

फिर भी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव वनाकर एक ही तरह के कार्य को दो दो ऐप मैं कराये जाने को कहा जा रहा है।

विभागीय मोवाइल इतनी मैमोरी के नहीं दिये गये है कि वह इतना डाटा का काम कर सके ।

मोवाइल डाटा के लिए मात्र 200 रूपये मासिक दिये जा रहे है जो कि डाटा के लिए पर्याप्त नहीं है और एक बर्ष से वह भी नहीं दिये गये है।

ग्रामीण आँचलों मैं नेटवर्क की प्रोब्लम के कारण बहुत परेशानी होती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप पर काम करने मैं समस्या हो रही है।पर अधिकारियों द्बारा मानदेय काटने की औल कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है।

हम अल्प मानदेय वाली बहनों का इतना शोषण क्यों किया जा रहा है।जबकि सभी विभागों मैं कर्मचारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जा रहा है।ऐसे मैं बहनों पल बहुत मानसिक दवाव पढ रहा है।

जबकि विभाग द्ब निरीक्षण हेतु प्रति 25 केंद्र पर एक सुपरवाइजर भी नियुक्त की गई है।

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि हमारी बहनों के प्रति दयाभाव रखते हुये समस्या का समाधान करने की कृपा करें, ज्ञापन मे उपस्तिथ जिला मंत्री धनसिंह कनेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजुला लोहार, जिला अध्यक्ष सुश्री रेशमा बामनिया, उपाध्यक्ष कमला रावत, नीरा कनेश, रेखा रावत, प्रियंका रावत आदि उपस्तिथ थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।