लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।

0 758
ad

लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।

आलीराजपुर जिले की नानपुर ग्राम पंचायत के ग्राम राजावाट में कुंए में एक महिला का शव मिला उक्त शव की पहचान वेचलीबाई पति जितेंद्र चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी राजावाट कनासिया फलिया के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वेसलीबाई शाम से घर पर नहीं दिखाई दी थी। उसका पति ड्राइवर है। शाम को जब वह घर पर आया तो पत्नी को घर पर नहीं पाकर तलाश शुरू करदी नही मिलने पर ग पूर्व सरपंच मेहताब सिंह कनेश और ग्रामीणों सहित फिर तलाश शुरू करदी इसके बाद ग्रामीणों को रात में तलाशी के दोरान कुएं के पास उसकी साड़ी दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। रात में अंधेरा होने के कारण कुएं में तलाश करने में कठीनाई हो रही थी पश्चात कुंए की मोटर चालू करके कुएं का पानी खाली किया गया।जब गुरुवार की सुबह उपकरण डालकर शव को बाहर खींचा गया।

पुलिस की मौजूदगी में शव निकाला गया। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया गया है खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया की मामला क्या है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।