मुस्लिम समाज समिति द्वारा आयोजित 65 छात्र-छात्राओं को दी गई उपाधि, देखें कौन है सम्मानित

0 1,050
ad

मुस्लिम समाज समिति द्वारा आयोजित 65 छात्र-छात्राओं को दी गई उपाधि, देखें किसे दिया गया पुरस्कार

अलीराजपुर मुस्लिम समाज की नगर समिति द्वारा मंगलवार को स्थानीय रानू मेराज गार्डन में तीन दिवसीय टेलेंट अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के काजी जनाब सय्यद अफजल मिया ,  सय्यद  आरिफ मिया, सय्यद हनीफ मिया , सय्यद मोहसिन मिया , खुसूसी अतिथि शामिल हुए। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष जुबेर नामी ने बताया कि समिति द्वारा अलीराजपुर जिले के मुस्लिम समाज के सभी छात्र छात्राओं को एक साथ सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन आयते करीमा की तिलावत के साथ किया गया, उसके बाद शहर के प्रसिद्ध शायर सिराज तन्हा द्वारा मुशायरे का कार्यक्रम किया गया, जोबट के कवि सागर शिक्षा के क्षेत्र में शानदार बच्चों पर कविता का आयोजन किया गया 

ये तर्बियत में धुले हैं बच्चे
सलामत मखते गुलाब हैं बच्चे

मुर्दा का शुक्र बुज़ुर्गों के नेक साए में
ये पहले ज़र्रा थे अब आफताब हैं बच्चे

हमें तो नाज़ है बच्चों के, बाप माँओं पर
दोस्तों की नज़र का रोशन ये ख़्वाब हैं बच्चे

जो वालदैन यहाँ हैं मुबारकें ओदे
सर पे सज़ा इक ख़ताब हैं बच्चे

देखिए और क्या कहें “सागर”
हर इक सवाल का बेहतर जवाब हैं बच्चे जोबट

कविता पढ़कर शमा को बांध दिया। उनके अनुयायी समाज के 65 होनहार बच्चों को, कक्षा 10, 12 और अन्य शिक्षा में दिशा उपलब्धि हासिल की, ऐसे सभी प्रतिष्ठित बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

विशेष उपाधि प्राप्त किये। 

अलीराजपुर से शायर सिराज तन्हा जिन्होने कहीं राज्य में अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया है ऐसे ही जोबट से कवि शायर फिरोज सागर ने भी  राष्ट्रीय मुक्ति संग्राम तक अलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया है ऐसे ही जोबट से प्रसिद्ध शायर सदाब अफरीदी को भी सम्मानित किया गया। अलीराजपुर समाज सेवी टीजे चंदेरी, सलमा बेलीम, इफ्तार कमेटी  , नशा मुक्ति अभियान समिति को भी सील पद से नवाजा गया।

मुस्लिम समाज से 6 डॉक्टर जिन मे मस्जिदे रही आगे।

अलीराजपुर मुस्लिम समाज से इस बार 2024 मई 6 डॉक्टर जिनमे लड़कियां रही आगे। अलीराजपुर वेटनरी   डॉक्टर अब्दुला खान और टीचर्स हमीदा खान की बेटी

👉डॉक्टर नोरिन खान ने एम.बी.बी.एस 

👉डॉक्टर शिफा ब्लोच बीएचएमएस

👉डॉक्टर अलीशा ब्लोच आई स्पेसप्लिट

👉डॉक्टर सुमैया सैयद आय स्पेसप्लिट

👉डॉक्टर मदीहा ब्लोच आई स्पेसलिट 

👉डॉक्टर फरदीन ब्लोच डेंटल 

वे रिजवान खान एम कॉम, आकिब मकरानी  सॉफ्टवेयर इंजी., सोहेब मकरानी एम कॉम , मोइनुद्दीन पठानकोट बॉलर, जियाउल मकरानी

इन सभी को मुस्लिम समाज नगर समिति की जानिब से सम्मानित किया गया।

स्पॉन्सर समिति  स्पॉन्सर 

यह स्टुडेंट्स टेलेंट अवार्ड  का स्पांसर है।

👉 सरताज वारसी- वारसी ऑटो गेरेज़ 

👉 साजीद मकरानी- 4यू मेन्स वेयर 

👉 शाहरुख, मोनू – सिंगल कन्स्ट्रेक्शन

👉साहबज इंजीनियर 

👉 ग्लोबल  मार्केटिंग सलीम शाह

👉 तनवीर मंसूरी पप्पू – इन्फोटेक्स मोबाइल  

इस आयोजन में स्पांसर इन हज़रत का सहयोग लिया गया।

ये रहे टॅपर 

मुस्लिम समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होनें 60% से अधिक अंक प्राप्त किए ऐसे 65 बच्चों के नाम सामने आए ए जिनमे से 10वीं कक्षा में पहला नम्बर हासिल करने वाली नानपुर की जोया फातमा शेख रही दुसरे नम्बर पर अलीराजपुर से समन मकरानी नफीसुद्दीन मकरानी   तीसरे नंबर पर नानपुर से शाहीन खान नवाब खान  रही 12 वर्ग से ज्वेरिया कुरेशी इसरार कुरेशी रही, तीसरे नंबर पर मिस्बाह अजमेरी शाकिर अजमेरी रही तो तीसरे नंबर पर नोशीना एलची इरफान एलची रही।  

समिति ने माना आभार 

इस टेलेंट अवार्ड के आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर कमेटी मुस्लिम समाज के शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी, उपाध्यक्ष शाहनवाज वारसी (शानू) , यूसुफ पाकीजा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक बागवान , सचिव- तारिक मंसूरी मिनाज मोबाइल , इमरान खत्री पत्रकार, सह सचिव- फैजल नवाबी , मोइनुद्दीन (लालू) 

जुबेर निज़ामी ने बताया कि पिछले एक महीने से इस आयोजन की तैयारी समिति द्वारा की जा रही थी, साथ ही मुस्लिम समाज के सभी कमेटियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने का अपना प्रयास किया था, लेकिन नगर समिति ने भी यह कहा था कि अब ऐसा है कार्यक्रम में बच्चों के लिए सफलता के शिखर सम्मेलन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुस्लिम समाज से हाजी बाबू भाई बागवान , नगरपालिका  उपाध्यक्ष साबिर बाबा , जलसा समिति के अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी, कब्बिस्तान समिति के अध्यक्ष साबिर शेख , मोहमम समिति के अध्यक्ष साबिर शेख शामिल होंगे। के अध्यक्ष सरताज वारसी , इफ्तार कमेटी, हाजी एजाजुद्दीन नवाबी , परवेज नवाबी , शकील शेख , जैन चंदेरी जूजू, साहबजा मकरानी इंजिनियर , इशहाक बच्चू , सिराज तन्हा, साबिर मुगल , डॉक्टर अफसार पठान, सद्दाम मोबाइल, सिम्मी मकरानी, ​​शानू मंसूरी, शक्लेन कुरेशी शकी, अबरार खान, आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन कयामुद्दीन कयाम साहब ने किया

ताजा जानकारी मुस्लिम समाज मीडिया प्रभारी साबिर शेख द्वारा दी गई। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस