जहरीली ताड़ी पीने से पांच लोगो की हालत बिगड़ी,चार महिला एक पुरुष शामिल

0 281
ad

जहरीली ताड़ी पीने से पांच लोगो की हालत बिगड़ी,चार महिला एक पुरुष शामिल

अलीराजपुर-जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्लु के एक ही घर के पांच लोगो की जहरीली ताड़ी पीने से हालत बिगड़ गई । मरीजों ,को परिजनों व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उनका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार आज अल सुबह अलीराजपुर के ग्राम अकलु के निवासी रेखा पति करमसिंह, रेलमा पति मालू,रीता पति बबलू,रमिका पिता मालू,बबलू पिता जग्गू आदि ने अपने ही घर के ताड़ी के पेड़ से उतरी हुई ताजी पी ताड़ी पीते ही एक के बाद एक सभी को उल्टी होना शुरू हो गई यह देख परिजन घबरा गए और 108 के व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया । 

मरीजों में चार महिला व एक पुरुष है। उक्त पांच लोगो में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही परिजनों का कहना है कि किसी ने जहरीली दवा मिला दी है जिसके कारण यह घटना हुई है। परिवार के मुखिया मालू ने बताया कि में खुद ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतरकर लाया था और सभी को पिलाई । 

मालू का कहना है कि किसी ने ताड़ी में पहले से जहर मिला दिया था ताकि मेरे परिवार का नुकसान हो। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।        

वही डाक्टर मनीष रावत ने बताया कि आज जहरीली ताड़ी पीने के कारण 5 मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है जिनका उपचार जारी ही फिलहाल तो सभी की हालत ठीक है फिर भी 72 घंटे के भीतर अगर हालत ऐसी ही रही तो सभी खतरे से बाहर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।