0

पंचमी पर होने वाली फाग उत्सव यात्रा की तैयारी को लेकर युवाओं की बैठक का हुआ आयोजन 

आलीराजपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के समस्त हिंदू समाज द्वारा सामूहिक फाग उत्सव यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर नगर के समस्त समाजजनो की बैठक की जा रही है इसी कड़ी में मंगलवार को वल्लभ भवन में नगर के हिंदू समाज के युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। फाग उत्सव यात्रा 30 मार्च शनिवार को नगर के बस स्टैंड पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:30 बजे निकलेगी। इस फाग उत्सव यात्रा में सर्व हिंदू समाज के बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, युवतियां आदि सभी शामिल होंगे, युवाओं ने फाग उत्सव यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए समिति को सुझाव भी दिए, साथ युवाओं ने यात्रा को भव्यता प्रदान करने की जिम्मेदारी भी ली, फाग उत्सव यात्रा को लेकर नगर के समस्त सदस्यों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, उक्त जानकारी फाग उत्सव यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी संजय बिश्या द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।