शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस को 20 दिन पुरानी लाश मिली,मात्र कुछ ही घंटो मे की शव शिनाख्त
शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस को 20 दिन पुरानी लाश मिली,मात्र कुछ ही घंटो मे की शव शिनाख्त
अलीराजपुर-कठ्ठीवाडा के ग्राम बडा खेडा मे पुलिस को एक अज्ञात लाश मिलने की सुचना मिली । सुचना मिलते ही कठ्ठीवाडा थाना से सहायक उप निरीक्षक जयवीर भदौरिया टिम के साथ मौके पर पहुचे और शव को बरामद कर मर्ग कायम करने के बाद शिनाख्त मे जुटे। चंद घण्टो में भदौरिया व उनकी टीम द्वारा मृतक की शिनाख्त कर ली गयी। मृतक की पहचान रामसिंह पिता हगरिया भिलाला उम्र 35 वर्ष निवासी बडाखेडा पटेल फलिया के रुप मे हुई। कट्ठीवाड़ा पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक मानसिक रुप से पागल था।फ़िलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रामसिंह मानसिक रूप से बीमार था अभी कुछ भी कहना संभव नही की हत्या है या हादसा यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा।