भिक मांगने वाला निकला चोर,महिला का रखा पर्स उठाकर भाग रहा था, चालक परिचालक संघ के लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौपा
भिक मांगने वाला निकला चोर,महिला का रखा पर्स उठाकर भाग रहा था, चालक परिचालक संघ के लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौपा
अलीराजपुर-स्थानीय बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक मुसाफ़िर महिला का पर्स एक भिक मांगने वाला उठाकर भागने लगा तभी वहाँ मौजूद चालक परिचालक संघ के संरक्षक पीयूष तंवर व अन्य लोगो द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।ज्ञात हो कि नगर में बहुत सी जगह पर अंजान लोग आकर डेरा बताकर रह रहे है। यह आये दिन नगर में छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम भी देते है वही छोटे छोटे बच्चो से भिक मंगवाने का काम भी करवाते है ।आज इन्ही मेसे एक व्यक्ति द्वारा महिला का पर्स उठाकर अपने दूसरे साथी को दिया वो पर्स लेकर भाग गया और जिसने पर्स चीन वो स्थानीय लोगो की सूझ बूझ से पकड़ा गया। मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौप दिया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को थाने पर ले जाया गया है जहाँ उससे पूछताछ कर अन्य साथियों का पता लगाकर गिरोह तक पहुँचेगी।