जनसेवक महेश पटेल ने राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का किया विमोचन,आज जोबट विधानसभा में घर घर जाकर करेंगे वितरण

0

जनसेवक महेश पटेल ने राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का किया विमोचन,आज जोबट विधानसभा में घर घर जाकर करेंगे वितरण

अलीराजपुर-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जनसेवक श्री महेश पटेल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को नवनिर्मित श्री राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का विमोचन किया गया। महेश पटेल द्वारा बताया गया कि केलेंडर में भगवान श्री राम के फोटो के साथ साथ माता सीता बजरंग बली समेत अन्य धर्मगुरुओं के फोटो व अलीराजपुर पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री वेस्ता जी पटेल का भी फ़ोटो है।

महेश पटेल ने बताया कि अलीराजपुर नगर को धर्मप्रेमी जन द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है। नगर में जबरजस्त राममय माहौल बना है आगामी 22 तारीख को घर घर दिपक जलाकर दीवाली के रूप में मनाना है।अलीराजपुर नगर में कैलेंडर का वितरण जारी है तथा आगामी दो दिनों तक जोबट विधानसभा में वितरण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.