जनसेवक महेश पटेल ने राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का किया विमोचन,आज जोबट विधानसभा में घर घर जाकर करेंगे वितरण

0

जनसेवक महेश पटेल ने राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का किया विमोचन,आज जोबट विधानसभा में घर घर जाकर करेंगे वितरण

अलीराजपुर-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जनसेवक श्री महेश पटेल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को नवनिर्मित श्री राम मंदिर के चित्र छपे कैलेंडर का विमोचन किया गया। महेश पटेल द्वारा बताया गया कि केलेंडर में भगवान श्री राम के फोटो के साथ साथ माता सीता बजरंग बली समेत अन्य धर्मगुरुओं के फोटो व अलीराजपुर पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री वेस्ता जी पटेल का भी फ़ोटो है।

महेश पटेल ने बताया कि अलीराजपुर नगर को धर्मप्रेमी जन द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया है। नगर में जबरजस्त राममय माहौल बना है आगामी 22 तारीख को घर घर दिपक जलाकर दीवाली के रूप में मनाना है।अलीराजपुर नगर में कैलेंडर का वितरण जारी है तथा आगामी दो दिनों तक जोबट विधानसभा में वितरण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत