खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते मामला हुआ जगजाहिर

0 359
ad

खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते मामला हुआ जगजाहिर

मामले की जांच कर पुलिस अधीक्षक हंसराजसिंह सिंह ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

 

अलिराजपुर/सोंडवा पुलिसकर्मियों की भी नियत खराब हो गई और पुलिस पर ऐसा आरोप है पुलिस जमीन में गाड़े गए सोने के सिक्के निकाल ले आई मामले ने तुल पकड़ा और सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सिक्के वापस करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी थाने पर पहुचे मामले में एसपी हंसराजसिंह ने जांच के आदेश देते हुए सोंडवा थाना प्रभारी सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है

क्या है मामला

जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा में एक आदिवासी मजदुर परिवार से सोंडवा पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर जमीन में गाड़कर रखे गए सोने के सिक्कें जबरन ले आए व घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर कथित तौर पर मारपीट भी की। मजदुर परिवार को गुजरात में मजदुरी के दौरान सोने के सिक्के मिले थे जिसे वे अपने साथ घर ले आए। इस मामले को लेकर सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए थाने पर प्रदर्शन कर घेराव कर दिया। एसडीएम प्रियांशी भवर और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर भी थाने पर पहुंच गई और लोगों को समझाइश दी जिसके बाद मामले की जांच के निर्देश देते हुए पुलिस कप्तान हंसराजसिंह ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मीयों पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही सिक्के की जप्ती के बाद ही यह पता लग पाएगा की वे किस धातु के है लेकिन देर शाम होते होते पुलिस कप्तान हंसराज सिंह ने सोंडवा थाना प्रभारी विजय देवड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश डावर व आरक्षक विजेंद्रसिंह चौहान को निलंबित कर दिया। साथ ही चारी करने के खिलाफ 379 में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

सिक्के मिलने का राज जानिए

सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा निवासी रमकु पति बंशी भयडिया द्वारा आरक्षक राकेश डावर और उसके अन्य तीन साथियों के विरूद्ध चोरी के सिक्के लाने के संबंध में थाना सोंडवा में शिकायत की। शिकायकर्ता रमकु की शिकायत में आरक्षक राकेश डावर व अन्य तीन साथी जो उसके घर पर 19 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब आए और उसे घर से बाहर पैसे मांगने लगे इस दौरान वे हम पुलिस वाले है बोलकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने घर के अंदर जमीन खोदकर उसमें रखे 220 सोने के सिक्के लेकर चले गए। आवेदिका का कहना है कि वह गुजरात मजदुरी करने गई थी उसके साथ उसके जेठ की बहु बाजरी को मिटटी में ये सिक्के मिले थे। जिसे लेकर वे लोग अपने घर ग्राम बेजड़ा आए थे। जबकि 20 सोने के सिक्के जेठ की बहु बाजरी के यहां ले गए थे। इस तरह कुल 240 सिक्के थे जिसे पुलिस कर्मी आकर ले गए जिन्हे हम चेहरे से जानते है

2 करोड़ से ज्यादा के हो सकते है सिक्के

लोगों का कहना है कि एक सिक्का 50 ग्राम तक का है। सिक्कों की संख्या भी अधिक बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सिक्कों की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है। इस मामले से जुड़े सभी पुलिसकर्मी भी गायब बताए जा रहे हैं।

गुजरात पुलिस को दी जाएगी सूचना

इस मामले में अब जिले की पुलिस गुजरात पुलिस को भी सूचना देने की तैयारी कर रही है। गुजरात पुलिस पता लगाएगी कि जहां से सिक्के मिलने की बात कही जा रही है, वहां यह कैसे आए? अगर नहीं तो क्या यह गुजरात से चुराकर यहां लाए गए।

क्या बोले जिम्मेदार

सिक्के की जप्ती के बाद यह पता लगाया जाएगा कि ये सिक्के किस धातु के है। मामले में पुलिस द्वारा पत किया जा रही है सोंडवा थाना प्रभारी सहीत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सिक्के कहां से लाए गए उसकी जांच भी की जा रही है। –हंसराजसिंह, एसपी आलीराजपुर

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस