अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

0

अलिराजपुर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोने के सिक्के मिलने के मामले में सोंडवा थाने में पुलिस जवानों पर FIR दर्ज

अलीराजपुर- सोन्डवा थाना क्षेत्र में सोने के सिक्के मिलने का मामले में फरियादी महिला की शिकायत पर सोंडवा थाने में पुलीस जवानों पर एफआईआर दर्ज हुई।  

 अलीराजपुर के सोंडवा तहसील के बेजड़ा गांव में ग्रामीण के पास सोने के सिक्के होने के मामले में सोण्डवा थाना पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज अलसुबह से ही बेजड़ा व अन्य आसपास के गांव के ग्रामीण सोंडवा थाने पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी। 

वहीं इलाके के युवा जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी जयपाल खरत ने इस पूरे मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जाँच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोंडवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह का कृत्य करने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसके साथ ही आदिवासियों के बीच भी पुलिस का विश्वास खत्म हुआ है, जिसके चलते इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी गठित कर जांच कराई जानी चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में सोण्डवा एसडीएम प्रियांशी भंवर भी थाने पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.