आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

0 86
ad

आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की हुई बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रूपरेखा

 प्रत्येक गांव, कस्बें, ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर उत्सव के रूप में विश्व आदिवासी दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा

 

अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित,विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक स्थानीय सहयोग गार्डन अलीराजपुर में सम्पन्न हुई।जिसमें सर्वसहमति के निर्णय लिया गया है कि प्रतिवर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी जिले में 9 अगस्त 2023 को को विश्व आदिवासी दिवस को एक उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से ढोल,मांदल,सुपटा, बाँसुरी एवं देशी वाद्य यंत्रों के साथ विशाल रैली निकाल कर जिले के प्रत्येक गांव,कस्बें, विकासखंड,तहसील एवं जिला मुख्यालय पर मनाया जायेगा। साथ ही जल,जंगल,जमीन तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ही आदिवासी समाज की परंपरागत रीति रिवाज,वेश भूषा एवं संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

     प्रतिवर्ष की भांति जगह-जगह पर सामाजिक एवं संवैधानिक संगोष्ठी के साथ ही विशाल साँस्कृतिक रैली निकली जाएगी।जिसकी तैयारीयां चारों ओर से जोर शोर से चल रही हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आगामी दिनाँक 23.7.2023 रविवार को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन एवं विभिन्न उपसमितियों का गठन किया जाना है।जिसमें आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठों जनों को आमंत्रित किया गया है।

  इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति,आदिवासी एकता परिषद, खेडुत मजदूर चेतना संगठन, आदिवासी समाज महिला मंडल, भील सेना संगठन,अजाक्स एवं आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान