सरताज वारसी के सर पर अलीराजपुर शहर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष का ताज,बनाये गए सदर

0 610
ad

सरताज वारसी के सर पर अलीराजपुर शहर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष का ताज,बनाये गए सदर

अलीराजपुर शनिवार 15 जुलाई को प्रभारी शहर काज़ी सैयद हनीफ़ मिया की अध्यक्षता में दफ़्तर दारुल क़ज़ात व मोहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक रखी गयी जिसमे पूर्व मोहर्रम समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी का सदर चुना गया वही संरक्षक सैयद मोहसिन बाबा को व उपाध्यक्ष के रूप में ईमरान शाह व आशिफ़ शैख़ कुमारवाडा को चुना गया तथा मन्नती शेर जुलूस के लिए प्रभारी इमरान मदनी मेहन्दी जुलुस का प्रभारी इरफान शैख, को जिम्मेदारी दी गयी। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता दिखाने वाले सरताज वारसी पूर्व में मोहर्रम समिति के उपाध्यक्ष व सदस्य रह चुके है । सदयस के पद पर रहकर भी वारसी ने अपनी जमीनी पकड़ के सहारे मोहर्रम पर होने वाले आयोजन संबंधित कार्यो में समस्यओं को सरलता से सुलझाया है अध्यक्ष मनमोनित होने के पश्चात सरताज वारसी ने चल रही बैठक में बताया कि इस बार मोहर्रम के अवसर पर कोटा राजस्थान से अखाड़ा बुलाया जाएगा जिसमे नए नए करतब देखने को मिलेंगे और इस बार ताजेदारो (ताजे बनाने वाले) को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे जल्द ही वो समिति का गठन कर कार्य शुरू करेंगे।

पुर्व अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव

मोहर्रम कमेटी के पुर्व अध्यक्ष समाज सेवी हरदिल अजीज तसद्दुक जिया चंदेरी चुन्नू जिसे Tj चंदेरी के नाम से जाना जाता है जिनके द्वारा मीटिंग में सरताज वारसी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सराहा एक आवाज मे लब्बैक कहा।

 

पुष्प माला पहनाकर दी बधाई

सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी के सदर चुने जाने पर सैयद हनीफ मियां प्रभारी शहर काजी, साबीर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष, सायर सिराज तन्हा, जुबेर निज़ामी,बब्बू मकरानी,साजु 4u मेन्स, आकिब कुरैशी, साबिर पठान , सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी एजाजुद्दीन मदनी, पैपु सेट इकबाल मदनी, अबरार खान, वंशीय बाला आदि ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी व कमेटी में स्वागत किया गया।

उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी साबीर शैख, बब्बू मकरानी, इरशाद मंसूरी द्वारा दी गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।