सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

0

सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

अलीराजपुर- जिले के सोंडवा तहसील के ग्राम छोटी हथवी के कोटवाल डोड़वा की 24 वर्षीय पुत्री कुमारी सुनीता डोडवा ने जिले का नाम रोशन किया है । सुनीता ने लीब्रेल कोलेज राऊ इंदौर से शिक्षा हासिल कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से LLB वकालत उच्च स्तर पर पास कर जिले को गौरवान्वित किया जिससे परिजन व ईष्ट मित्र में खुशी की लहर छाई है।एक तरफ तो प्रदेश में अलीराजपुर शिक्षा के स्तर पर सबसे निचले पायदान की गिनती में आता है वहा दूसरी और देखा जाए तो जिले के छोटे छोटे गाँव से बच्चे बाहर जाकर शिक्षा हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाते है। इस वर्ष 2022-22 में हाईस्कूल व हायरसेकेंड्री के परीक्षा परिणाम से जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन हुआ था।

एक दूसरे का मुंह मीठा कर बाटी खुशियां

सुनीता की इस सफलता पर पूरे परिवार व मित्रो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया । सभी ने घर की बिटिया को उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत