पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक मुकेश पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल

0 223
ad

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले विधायक मुकेश पटेल व नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल

महिला कांग्रेस की बैठक के दौरान की चर्चा नारी सम्मान योजना की दी जानकारी,जोबट का दौरा कर सकते है कमलनाथ

अलीराजपुर-11 जुलाई मंगलवार को राजधानी में भोपाल महिला कांग्रेस बेठक के दौरान आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल,,नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल, पार्षद पुष्पराज पटेल,मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी,ने माननीय कमलनाथ जी मुलाकात की ।चर्चा के दौरान श्री मती सेना पटेल ने जोबट विधानसभा में चल रहे नारी सम्मान के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर जोबट विधासभा में चलाए जा रहे सारे गतविधियों के बारे में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कमालनाथ जी को अवगत कराया। महेश पटेल के कठिन परिश्रम से किस तरह नारी सम्मान योजना के पंजीयन व्रद्धि हुई व कार्यकर्ता में जागरूकता लायी गयी।

अगस्त के शुरुआत के दिनों में जोबट आ सकते है कमलनाथ

कमलनाथ जी ने चर्चा के दौरान कहा कि मेरा जोबट विधान सभा दौरे की तैयारी करें मैं जोबट विधानसभा में अगस्त के शुरुआत में मतलब 7अगस्त या 8 अगस्त के दौरे पे आऊंगा सेना पटेल ने माननीय कमलनाथ जी को बोला हम पुर जोर से आपके स्वागत की तैयारी करेंग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन-ख़बर का हुआ असर, कलेक्टर महोदय ने किया स्कूल समय परिवर्तन, जाने क्या हुआ परिवर्तन-मौसम ने ली करवट,ठिठुरती ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, पलकों को कलेक्टर के आदेश का इंतजार-पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।