अभय अरविंद बेडेकर होंगे अलीराजपुर जिले के नये कलेक्टर,वर्तमान कलेक्टर राधवेंद्र सिंह जिला आगर मालवा में देंगे अपनी सेवाएं
अभय अरविंद बेडेकर होंगे अलीराजपुर जिले के नये कलेक्टर,वर्तमान कलेक्टर राधवेंद्र सिंह जिला आगर मालवा में देंगे अपनी सेवाएं
अलीराजपुर -जैसा कि पूर्व प्रकाशित खबर में हमारे संवादाता ने बताया था कि मध्यप्रदेश में चुनावी साल होने के कारण तबादले की रफ्तार तेज हो गयी है । जिलों से अधिकारियों को स्थानांतरित किये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही अलीराजपुर जिले के वर्तमान कलेक्टर श्री राधवेंद्र सिंह को जिला आगर मालवा स्थानांतरित किया गया है अब अलीराजपुर के आये कलेक्टर के रूप में अभय अरविंद बेडेकर होंगे। सरल स्वभाव के धनी श्री राघवेंद्र सिंह ने अपना कार्यकाल के दौरान जिले के प्रत्येक समस्या का निदान बड़ी सरलतापूर्वक किया श्री राघवेंद्र सिंह के कार्यशैली को जिलेवासी कभी नही भूलेंगे। अब देखना यह है कि श्री अभय अरविंद बेडेकर कार्यभार संभालने के पश्चात जिले में क्या परिवर्तन लाते है।