आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में रक्तदान किया !

0

आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में रक्तदान किया !

 मेरे रक्त के द्वारा किसी की जान बच्चे यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व धर्म है – रीता सस्तिया

आलीराजपुर – जिले में रक्तदान के प्रति अलग जगाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के संस्थापक कादु सिंह डुडवे के मार्गदर्शन में ग्रामीण के युवा-युवती रक्तदान करने में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और मानव – मानवता की सेवा का परिचय दिया है व कादू सिंह डूडवे ने कहा है कि समाज कि हर युवा – युवती अपने घर परिवार के किसी भी सदस्य व परिचय के व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान करें और जीवन बचाने का संकल्प ले 

रीता सस्तिया ने बताया है कि मैं आज पहली बार रक्तदान किया हूं और रक्तदान कर, मेरे रक्त के द्वारा किसी की जान बच्चे यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी व धर्म है, समाज के हर स्वस्थ महिला व बहनों को अवश्य रक्तदान करना चाहिए 

    शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.