अलीराजपुर न्यूज़ : चुनाव से पहले आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता मामला पहुंचा पुलिस थाने, FIR दर्ज

0 292
ad

अलीराजपुर न्यूज़ : चुनाव से पहले आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता मामला पहुंचा पुलिस थाने, FIR दर्ज

 

तहसील कार्यालय के सामने एक दूसरे ने की जमकर पिटाई

 

 

अलीराजपुर

एकता और एकजुटता के दावे कर रही कांग्रेस की हकीकत जोबट में सामने आई है । जबकि कार्यकर्ता एक ही पार्टी के है। जब उसके दो नेता आपस में उलझ गए और मामला पुलिस तक पहुँच गया। पुलिस ने फिर एक नेता की शिकायत पर दुसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक जोबट कांग्रेस नेता आपस मे भीड़ गए जिसमे अनिता गड़रिया और केशर सिंह,मोनू बाबा,रफीक मकरानी,रफीक एवरग्रीन जमकर एक दूसरे का मारपीट का भी वीडियो भी वायरल हो गया है।

कांग्रेस इस समय चुनावों में जुटी है, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेशों में जाकर अपनी पार्टी की एकता और अपनी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की कहानी सुना रहे हैं, उनकी पार्टी भारत में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रायें निकल रही है, मप्र कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस के नेता घर घर जाकर अपनी पार्टी के चुनावी वादे, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, 1500 रुपये महीना (महिलाओं को) 500 रुपये में गैस सिलेंडर आदि याद दिला रहे हैं। लेकिन इसी बीच आज जोबट में कांग्रेस के कार्यकर्तओं के बीच मारपीट की खबर भी सामने आई है।

पुलिस ने फरियादी अनीता गडरिया के आवेदन पर आरोपी केसर सिंह के खिलाफ धारा 354 323 506 के तहत मामला दर्ज किया है वही केसर सिंह के आवेदन पर कांग्रेसी नेता मोनू बाबा, ड्राइवर राकेश, रफीक मकरानी, रफीक एवरग्रीन के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक विवाद का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान-व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश, अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार-आदिवासी बाहुल्य जिले से ISPL फाइनल ट्रायल के लिए 6 क्रिकेटर्स का चयन।-मनिहार बिरादरी की नविन कमेटी का हुआ गठन , हाज़ी सजाउद्दीन अध्यक्ष शाहरुख़ मनिहार उपाध्यक्ष मनमोनित-व्हाट्सएप पर मैसेज करने पर बुक हो सकेगी एम्बुलेंस,अब आप 108 एंबुलेंस हो व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं -मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।