ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी

0

ग्राम लखनकोट में नकली कोल्ड्रिंक्स फेककर भागे डिस्ट्रीब्यूटर, आदिवासी बच्चो ने उठाकर पी

 

संम्बन्धित अधिकारियों ने श्री कनेश को कहा आप खुद करवा दो नष्ट

 

अलीराजपुर नगर में गर्मी का मौसम खत्म होते ही नगर में कोल्ड्रिंक्स की बोतलें और पेटियां फेंक दी गयी है एक्सपायरी कोल्डींग को ग्रामीण आदिवासी बच्चों ने उठाकर पी ली जिससे उनके स्वास्थ्य खराब होने का भी अंदेशा है इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन पर सुचना दी जिससे संबंधित अधिकारी द्वारा संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं दिया गया कहां की आप खुद उसे नष्ट करदे। जिससे जयस उपाध्यक्ष अरविंद कनेश को ना गवारा गुजरा की जिम्मेदारी अधिकारी को इस तरहा लापरवाही पूर्वक जवाब देना शोभा नहीं देता

बड़ा सवाल जिले में इस तरह का ब्रांड कहा से आया है और कोन बेचता है इसका पता लगाकर उचित कार्यवाही करना शासन प्रशासन का काम है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।