माफिया अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की हथियार माफियाओं के विरुद्ध दो माह के भीतर पांचवी बड़ी कार्यवाही।  

0 112
ad

माफिया अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की हथियार माफियाओं के विरुद्ध दो माह के भीतर पांचवी बड़ी कार्यवाही।

2 माह के भीतर बड़वानी पुलिस ने कुल 71 फायर आर्म्स एवं करीब 25 कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी की है जब्त

2 माह के भीतर सेंधवा शहर पुलिस की अवैध हथियारों के मामले में तीसरी बड़ी कार्रवाई, सेंधवा शहर पुलिस ने अब तक कुल 44 फायरआर्म्स एवं 10 जिंदा राउंड, हाथियार बनाने की सामग्री कि है जब्त राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतर राज्यीय हथियार सौदागर पीराराम को हिरासत में लेकर कुल 17 फायर आर्म्स(1 रिवॉल्वर ,4 पिस्टल,12 देशी कट्टे, 7 ज़िंदा कारतूस) , मोबाईल फोन सहित कुल 3 लाख,34 हजार रूपए की सामग्री ज़ब्त पूर्व में भी आरोपी 2 बार ले जा चुका है हथियार फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग करके तलाशता हे ग्राहक,फिर 25 से 30 हजार में बेचता हे एक हाथियार

 

नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अवैध आग्नेय अस्त्र हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के कुछ इलाकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है , साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है ।

सेंधवा शहर टी आई राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति एवम एसडीओपी सेंधवा कमल चौहान के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुवे एक महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की पुराना एबी रोड सेंधवा पर एडवांटेज कॉलोनी के पास हुंडई कार के शोरूम के सामने एक व्यक्ति काले रंग का झोला लेकर खड़ा है जिसके पास भारी मात्रा में हथियार है यदि शीघ्र उसकी घेराबंदी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है । सूचना पर तत्काल एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने 2 टीम गठित की। एक टीम का नेतृत्व स्वयं ने किया और दूसरी टीम का नेतृत्व टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव ने किया । दोनों ही टीमें मुखबिर के बताए अनुसार एडवांटेज कॉलोनी हुंडई शोरूम के पास पहुंची , जो वहां खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दोनों टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा, पकड़ने के बाद जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो झोले में 1 रिवॉल्वर ,4 पिस्टल एवं 12 देसी कट्टे मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम पीराराम थोरी जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ थाना धोरीमना जिला बाड़मेर का होना बताकर उक्त हाथियार एक सिकलीगर निवासी उमरटी वरला से खरीद के लाना बताया आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

आरोपी किससे हथियार लेकरआया , कहां ले जा रहा था

इस संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उमरटी के सिकलीगर से हाथियार लिए थे और यह राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है वहां ले जाकर हथियारों को अच्छी कीमत में, एक हाथियार की कीमत 25, से 30 हजार, में बेचने के लिए ले जा रहा था

तरीका ए वारदात

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक ,इंस्टाग्राम, के माध्यम से दोस्त बनाकर ग्राहकों की तलाश करता है और जब सही ग्राहक मिल जाता है तो व्हाट्सएप पर उसको हथियारों की फोटो भेज कर सौदा तय करता है और उसके बाद वह कम कीमत में, पिस्तौल 20 हजार में और कट्टा 15 हजार में खरीदकर ,एक पिस्टल को 35 से ₹ 40 हजार रुपए में एवं कट्टे को 25 से ₹30 हजार में बेचकर लाभ कमाता है,आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर इससे और भी पूछताछ की जाएगी

 

विशेष भुमिका 

टी आई राजेश यादव, रोहित पाटीदार, अजमेर सिंह अलावा, संजय पाटीदार, संजय शर्मा, उमाशंकर मंडलौई, योगेश्वर चौहान, नीरज डांगरे, प्रकाश ठाकुर , मुकेश डुडवे, सतीश, श्याम मिश्रा,लाल सिंह, नारायण पाटीदार , विनोद पाटीदार 

एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने टीम को 10हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान