पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन पर नगर की शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

0

पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देशन पर नगर की शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

अलीराजपुर-दिनांक 27.06.2023 मंगलवार को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा आगामी त्योहारों के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान एसडीओपी महोदय एवं कोतवाली थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया गया। उक्त बैठक में श्रीमान एसडीओपी महोदय श्रीमती श्रद्धा सोनकर, कोतवाली थाना प्रभारी श्री शिवराम तिरोले, डीएसबी शाखा प्रभारी श्री कैलाश बारिया, सउनि विजय चौहान, अरविंद यादव नगर पालिका एवं नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकारगणों की उपस्थिति में आयोजित की गई।

        बैठक में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त कर बैठक संपन्न की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।