पंचायत सचिव पर  लगे आरोप, 50 हजार में बेचा पत्नी को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष लगाई न्याय की गुहार।

0 260
ad

पंचायत सचिव पर  लगे आरोप, 50 हजार में बेचा पत्नी को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष लगाई न्याय की गुहार।

 

आवास योजना में चौटाला करने के राज भी खोले, पंचायत में सचिव है पति, फर्जी आईडी से निकाली राशी और खुद डकार गया।

अलीराजपुर जिले में पति ने पत्नी का 50 हजार रुपए में सौदा कर डाला। उसका एक से 3 साल का लड़का भी है। प्रताड़ित पत्नी ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आपबीती सुनाई, महिला का कहना है कि पूर्व में तीन से चार बार पुलिस प्रशासन को इस मामले में शिकायत कर चुकी है। पति शासकीय नौकरी में है, जिसकी दबंगई के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या है मामला

चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बेहड़वा निवासी एक महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। ग्राम बेहड़वा पंचायत के रोजगार सहायक सचिव केसर सिंह देवला जिसने महिला से दूसरी शादी की और पहली पत्नी के साथ मिलकर उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते थे। कुछ समय के बाद वह उससे आए दिन मारपीट करने लगे। 8 जुलाई 2022 को केसर सिंह और उसकी पत्नी चंदा ने मिलकर प्रताड़ित महिला को घर से उठवा कर 50 हजार में अन्य स्थान पर बेच दिया। वह अपनी जान बचाकर भागकर वापस गांव बड़ा भावटा आई।

खरिद दारो पर लगे यौन शोषण के आरोप

इस दौरान खरीददारों ने उसके साथ यौन शोषण किया।

महिला ने बताया कि वह पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट करने पहुंची, तो वह दबंगई के साथ थाने से उसे घसीटते हुए ले गया। उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने सीएम हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की, लेकिन इसकी सूचना मिलने पर पति ने जान से मारने की धमकी देकर शिकायत को बंद करवा दिया।महिला ने कहा कि केसर सिंह उस बच्चे को अपना नाम नहीं दे रहा है और ना ही मुझे पत्नी का दर्जा दे रहा है। मुझे घर से निकाल रखा है, मैं जब भी कोई शिकायत करती हूं तो आकर मुझे दोनों पति पत्नी मारते हैं। 

आवास योजना में किया घोटाला

महिला ने बताया कि पति केसर सिंह ने पंचायत सचिव के पद का दुरुपयोग कर उसके बैंक खाते से पीएम आवास में फर्जीवाड़ा कर गांव के किसी व्यक्ति का नाम डालकर फर्जी आवास आईडी pmayid-2053935 और 4603730 शंकर डावर पिता ईडला माता मलकी बताकर मेरे अकाउंट 08340100006832 से अवैध तरीके से पैसे भी निकाल लिए।

सवाल यह उठता है कि इस तरह की सिकायत मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन क्या एक्शन लेते हैं ये देखने वाली बात है वहीं सचिव द्वारा अपने पद का गलत स्तेमाल करके शासन को चुना लगाने का काम किया जा रहा है जिसका जाता जागता सबूत खुद उसकी पत्नी बता रही महिला है अब लगाए गये आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।