विधान सभा चुनाव 2024 मे जोबट विधान सभा 192 मे जयस समर्थित उम्मीदवार उतरेगा मैदान मे!!*

0 277
ad

विधान सभा चुनाव 2024 मे जोबट विधान सभा 192 मे जयस समर्थित उम्मीदवार उतरेगा मैदान मे!!

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

 चन्द्रशेखऱ आजादनगर (भाबरा)- कल दिनाक 13जुन 2023 को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन की बैठक का आयोजन हुआ.। जिसमे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ईस बार जयस समर्थित उम्मीदवार को सर्व आदिवासी समाज की मांग पर बीटीपी से विधान सभा चुनाव 2024 मे जोबटविधान सभा 192 मे उतारेगे!

याद रहे पिछली बार भी लगभग 3000से अधिक वोट लाकर समीकरण बिगाडा था!

चेहरा कौन होगा यह कुछ समय बाद सार्वजानिक किया जायेगा

जयस(आदिवासी) विधान सभा से बाहरी व्यक्ति का,परिवारवाद वाले व्यक्ति का पुर जोर विरोध करेगा!!चाहे वह किसी भी पार्टी का हो!!

पुर्ण ऱुप से समाजिक व्यक्ति का ही समर्थऩ करेगा!!जो सभी जनता को साथ लेकर चले!

यह जानकारी मनोज डामोर, दिनेश मिनामा* *पकेंस भयडिया ,दिनेश नलवाया जयस कार्यकर्ताऔ ने दी!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान