शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के बनाए इस माह 19 चालान
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के बनाए इस माह 19 चालान
सख्ती से कराया जा रहा है यातायात नियमों का पालन, नहीं बख्शा जाएगा नसेडीयो को
अलीराजपुर यातायात विभाग द्वारा जिला पुलिस कप्तान हंसराज सिंह के निर्देश पर यातायात विभाग के यातायात प्रभारी सुभाष सतपडिया द्वारा इस माह 19 चालान बनाकर कोर्ट में पेश किया जिससे सड़क दुघर्टनाओ में कमी लाने के उद्देश्य से इस तरह की कार्यवाही की जा रही है अलीराजपुर जिले में वाहन दुर्घटनाए अधिक होती है जिससे कहीं परिवार उजड़ जाते हैं ऐसी ही कहीं दुर्घटना शराब के नशे में वाहन चलाने के कारण होती है ऐसी स्थिति में पुलिस कप्तान हंसराज सिंह के आदेश से एसडीओपी श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सुभाष सतपडिया के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और आगे भी इसतरहा की कार्यवाही जारी रहेगी।
क्या है नियम धारा 185
शराब पीकर ड्राइविंग करना एक दंडनीय अपराध है मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 शराब पीकर ड्राइविंग करने को प्रतिबंधित करती है और इस नियम का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 शराब पीकर ड्राइविंग करने को प्रतिबंधित करती है और इस कृत्य को एक दंडनीय अपराध बनाता है
जिले में रोजाना सड़क हादसों की खबरे आ रही है, जिसमे लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसे देखते हुए पुलिस अब एक्शन मोड पर है। हादसों पर लगाम लगाने पुलिस ने शराबी और लापरवाह चालकों के खिलाफ़ लगातार अभियान चलाने को तैयार है शराब पीकर गाड़ी चलाना यातायात की नियमों का उल्लंघन माना जाता है और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है या जेल की सजा भी हो सकती है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार पहली शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का चालान या 6 माह की जेल, दूसरी बार पकड़े जाने जाने पर ₹15,000 का चालान और 2 साल की सजा मिल सकती है।
सोशल मीडिया पर लगातार देते हैं समझाइस
अलीराजपुर यातायात प्रभारी सुभाष सतपडिया द्वारा यातायात के नियमों व सावधानी से वाहन चलाने बगैर हेलमेट वाहन चलानेव ट्रेफिक नियमों का पालन करने की लगातार सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से भी समझाइस दि जाती है वहीं कोरोना काल में भी फेसबुक पर लाइव आकर घरों में रहने व मास्क लगाने सोशल डिस्टेन का पालन करने को लेकर भी पुरे नगर में घुमकर कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया गया जिसे नगरवासियों ने काफी सराहा
आवारा पशुओं के गले में लगाए रिफ्लेक्टर बेल्ट
अलीराजपुर नगर में आवारो पशुओं के सड़क पर बैठने से रात मे कही दुर्घटना हुई जिसे देखते हुए यातायात प्रभारी द्वारा आवारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए गये जिससे रात में सड़क पर बैठे पशुओं को आसानी से देखा और बचा जा सके इस तरहा की पहल भी आज तक नगर के किसी भी यातायात विभाग द्वारा नही की गयी थी।