ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

0 147
ad

ग्राम धनपुर के उदयसिंह चौहान का हुआ राज्य लोक सेवा आयोग में असिस्टेंड ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

गाँव में खुशी की लहर, परिजनों एवं मित्रों ने मीठा मुह कराकर दी बधाई

अलीराजपुर:- ग्राम धनपुर पंचायत बोरकुआ के उदयसिंह पिता स्वर्गीय वेस्ता चौहान का मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2020 की फ़ाइलन लिस्ट शुक्रवार को आयोग द्वारा जारी की गई है।जिसमें असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।जैसे ही परिणाम घोषित हुआ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई परिजनों ने मुह मीठा कराकर बधाई दी गई।ज्ञात हो कि उदयसिंह चौहान ने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है।उदयसिंह का 2019 के लिए भी साक्षात्कर के लिए चयनित हुआ हैं जो कि कुछ दिनों के बाद साक्षात्कार होने वाला है। इतना ही नही 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए भी चयनित हैं।जिसकी तैयारी कर रहा है।उदयसिंह ने गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है।परिवार से उनकी माँ जमना चौहान,भुवा गुलाबी तोमर,आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,भरतसिंह चौहान,सुरेश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बोरकुआ,रमेश चौहान, इंजीनियर दिनेश चौहान,महेश चौहान,डॉ0 लोकेंद्र चौहान, ममता चौहान,संजय चौहान, बबलू चौहान,पोपी चौहान, रणसिंह पटेल,मानसिंह चौहान,पिंटू चौहान,संदीप चौहान,लक्ष्मी चौहान, लक्खू चौहान, दिलीप चौहान, भद्दु चौहान, निलेश चौहान अदमसिंह चौहान, फ़ूदेसिंह चौहान,कालू चौहान, रितेश चौहान एवं अनिल चौहान आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान