नवाणु यात्रा करने वाले बच्चों का होगा बहुमान एवं निकलेगी शोभायात्रा

0 193
ad

नवाणु यात्रा करने वाले बच्चों का होगा बहुमान एवं निकलेगी शोभायात्रा

अलीराजपुर :- भावनगर गुजरात के समीप स्थित श्री शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा मैं भगवान श्री आदिनाथ दादा की असीम कृपा से नगर मैं जैन समाज के बच्चों द्वारा इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन श्री शत्रुंजय गिरिराज पर्वत की, एक यात्रा में 3700 सीढ़ी चढ़ना और इतनी ही सीढ़िया उतरने पर एक यात्रा पूर्ण होती है, दिन में दो से तीन बार यात्रा की जिसमे एकासना करना होता है करके तपस्या निर्विघ्न पूर्ण की

  उल्लेखनीय है कि विगत 11 वर्षों से शाश्वत परिवार रतलाम द्वारा जैन समाज के बच्चों एवं युवाओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में यह यात्रा संपन्न करवाई जाती है जिसमें बच्चे इस भीषण गर्मी में भी उत्साह पूर्वक यात्रा करते हुए अपने जीवन को धन्य करते हैं जैन शास्त्रों के अनुसार यह सिद्ध भूमि है यहां पर तप- जप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है

    श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया बच्चों के अनुमोदनार्थ जैन मंदिर प्रांगण में भक्ति का आयोजन 7 जून बुधवार रात्रि 8:30 बजे होगा एवं 8 जून गुरुवार प्रातः 9:30 बजे तपस्वी बच्चों की शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो में भ्रमण करती हुई पुनः जैन मंदिर पहुंचेगी जहां पर मंदिर में दर्शन वंदन कर यात्रा का समापन होगा शोभायात्रा में दाहोद की प्रसिद्ध घोड़ा बग्गी एवं कुक्षी के बैंड व राजगढ़ से ढोल ताशा टीम अपनी प्रस्तुति देगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

-कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।-वर्षा की खेंच के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा लिंक परियोजना का पानी तत्काल सप्लाई किया जाए -पूर्व विधायक पटेल।