अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन

0

अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ग्राम के निवासी अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में हुआ चयन

 अलीराजपुर-जिले के सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह सस्तिया का मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति हॉकी टीम में चयन हुआ। आगामी 9 से 12 जून तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाले अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय खेल महोत्सव मे मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगे।30 मई 2023 को मध्य प्रदेश के बड़वानी मैं का ट्रायल किया गया तथा एक सप्ताह का केम्प आयोजित हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से कुल 40 खिलाड़ियो ने ट्रायल में हिस्सा लिया जिसमे से 16 खिलाडिओ का चयन हुआ। इन 16 खिलाड़ियों में अलीराजपुर जिले सोंडवा तहसील के अंकित धनसिंह ने ट्रायल पास कर टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।अंकित दिल्ली विश्वविधालय के छात्र भी रह चुके है। और इससे पहले भी वे 3 बार मध्यप्रदेश की टीम से नेशनल चैंपियनशिप मैं भाग ले चुके है। अंकित के चयन होने पर परिवार व ईष्ट मित्र सहित सभी ने बधाई दी और आगे होने वाले मैच में विजय होने की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-गुरु के बताए मार्ग पर चले सफलता जरूर मिलेगी- प्रो. एस. एल. देवड़ा-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-यातायात के आदेश की धज्जिया उड़ाकर मनमानी करते चार पहिया वाहन चालक,यातायात पुलिस की कर्यवाही इतिश्री-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-कैंसर की गंभीर बिमारी से पीड़ित राजू डूडवा ग्राम सोमकुआ के ईलाज के लिए कलेक्टर ने किए 25 हजार रूपये स्वीकृत।-नशा मुक्ति अभियान का आयोजन – माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में शपथ एवं विचार गोष्ठी संपन्न-जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है :- विनोद शर्मा-जिन्दगी देने वाली ने ही जान लेली, मां ने अपने ही बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।-अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत