कार चालक ने कई बाईकों को रोंदा नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने नगर में मचाया टांडव
कार चालक ने कई बाईकों को रोंदा नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने नगर में मचाया टांडव
अलीराजपुर तेज रफ्तार कार ने नगर में मचाया टांडव मामला आज रात्रि 9.30 के लगभग नगर में 15 मिनट लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर मचाया बवाल नगर के जामा मस्जिद मार्ग निवासी पिंटू अशोक सोनी ने नशे की हालत में नगर के प्रमुख मार्गों में मारुति वैगनआर क्रमांक MP 09 CK 0618 से कई बाईक सवारों व खड़ी बाइक व ठेलागाड़ी को रौगते हुए सुभाष मार्ग सोरवा रोड़ पर एक मकान के ओटले में जा घुसा जिससे चालक को चोट भी आई जब चालक को रहवासियों द्वारा बाहर निकाला तब चालक नशे की हालत में इतना धुत था कि उसके कुछ होस ही नही था सही से जमीन पर पैर नहीं टिक रहे थे गनीमत की इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी जनहानि नही हुई ख़बर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुच नही पाई थी देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गयी।