आदिवासियों के आस्था का केंद्र बाबा देव स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के साथ ही पहली बारिश में होगा वृक्षारोपण

0 74
ad

आदिवासियों के आस्था का केंद्र बाबा देव स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के साथ ही पहली बारिश में होगा वृक्षारोपण

 

4 जून 2023 रविवार से झाबुआ जिले के डूंगर बाबा देव समोई से होगी सुरुआत

अलीराजपुर:- आदिवासीयों का देव स्थल आस्था का प्रतीक समोई डूंगर बाबा देव राणापुर में 4 जून 2023 रविवार को सुबह 9 बजे से आदिवासी समाज कोर कमेटी के द्वारा वर्षाऋतु के पूर्व देव स्थल के चारों और फैले कचरे एवं गंदगी की सफाई की जाना है।

     भंगुसिंह तोमर सदस्य आदिवासी समाज कोर कमेटी एवं आकास जिला अध्यक्ष अलीराजपुर ने बताया है कि गत वर्ष भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर देव स्थल के चारों और फैले कचरे को झाबुआ एवं अलीराजपुर की संयुक्त टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था।इस वर्ष भी सफाई अभियान चला कर पहली बारिश में ही विशेष क्वालिटी के छायादार वृक्ष लगाए जाना है। इस वर्ष भी 4 जून रविवार को दोनों जिले के संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस महाअभियान में समाज के सभी जिम्मेदार सदस्य, कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवीयों से आह्वान किया जाता है कि इस नेक कार्य में अधिक से अधिक संख्या में जन सेवक शामिल होकर अपना श्रमदान अवश्य करें।गतवर्ष मथवाड़ की राणी काजल मामा पहाड़ी एवं समोई बाबा देव स्थल पर वृक्षारोपण किया गया था। इस वर्ष भी झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के आदिवासियों के आस्था के केंद्र देव स्थलों का चिन्हांकन कर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है।

  इस श्रमदान महाअभियान में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पर्यावरण संरक्षण के हिस्सेदार बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।माँ प्रकृति एवं बाबा देव का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहें यही कामना करता हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने बुलडोजर से किये ध्वनि प्रदूषण करने वाले साइलेंसर नष्ट,देखने वालो की लगी भीड़-सोनू सिटोले होगी अलीराजपुर कि नई थाना प्रभारी, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी।-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-कुरैशी जमात का हुआ सामूहिक निकाह सम्मलेन, इक्कीस जोड़ो ने एक दूसरे को कबूल कर बने हमसफर, अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल-सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित --बोरी थाना पुलिस ने लूट, डकैती एवं डकैती की तैयारी के अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार | 06 गिरफतार आरोपियों से अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार भी जप्त किये गये।-मप्र : ऐतिहासिक "विराट पत्रकार समागम" का शीघ्र ही इंदौर में आयोजन।-पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही-सहायक आयुक्त का कर्मचारी संगठन ने माना आभार अजाक्स एवं आकास संगठन के पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान