भाबरा में 30 अप्रेल को त्रिमूर्ति (गाता) स्थापना के पूर्व त्रिमूर्ति रथ जोबट पहुंचा जहाँ पर सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया।

0 220
ad

भाबरा में 30 अप्रेल को त्रिमूर्ति (गाता) स्थापना के पूर्व त्रिमूर्ति रथ जोबट पहुंचा जहाँ पर सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया।

जोबट- भाबरा में त्रिमूर्ति संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जननायक टांटिया भील स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी पर्थी दादा का (गाता) अनवारण कार्यक्रम होना है। त्रिमूर्ति रथ सेजावाड़ा से भाबरा,रिंगोल,बड़ा खुटाजा,से होते हुवे रात्रि विश्राम बरझर के बाद आमखुट ,आम्बुआ से रथ यात्रा जोबट पहुंची। जहाँ पर सर्व समाज के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती-रिंकुबाला-लालसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य श्री ठाकुरसिंह अजनार दुवारा रथ दिप प्रज्वलित कर परंपरागत रूप से माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। और जोबट के मुख्य मार्ग से होते,हुवे जोबट में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद मूर्ति पर माल्यार्पण कर। भाबरा में त्रिमूर्ति (गाता) स्थापना कार्य्रकम में आने के लिए आमजन को सम्बोधित किया गया। ततपश्चात रथ को जोबट रात्रि विश्राम करवाया गया। उसके पश्चात,जोबट में स्थापित जननायक टांटिया भील की मूर्ति (गाता) पर माल्यार्पण कर रथ को सर्व समाजनो के द्वारा उदयगढ़ के लिए प्रस्थान करवाया। इस ऐतिहासिक त्रिमूर्ति रथ यात्रा के मोके पर श्रीमती,रंजना डावर, श्रीमती,कविता डावर, श्रीमती,अनिता गाडरिया, सुश्री,दिप्तेश्वरी गुथरिया,श्रीमती वंदना,जी,श्रीमती,सुसीला मनलाई,श्री सुरेंद्र जी डावर, श्री लालसिंह डावर, श्री पातालसिंह बघेल,श्री,राजूसिंह डावर, श्री नीलेश डावर, श्री अंतरसिंह जी रावत, श्री राजूसिंह जी सस्तिया, जालम जी गाडरिया,श्री हीरेसिंह जी मिनावा, भारत,चौहान,कुँवरसिंह चौहान,श्री गिलदार डावर,श्री थानसिंह जी भयडिया,प्रदीप जी डुडवे, प्रीतम भयडिया,श्री इडुसिंह जी डुडवे,श्री रामसिंह जी चौहान, श्री पातालसिंह जी चौहान,श्री सवलसिंह सोलंकी,राकेश गाडरिया,भीकु चौहान,राजू चोंगड,बलवंत डावर, श्री राकेश चौहान,श्री सुरसिंह जी चौहान,आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस