मोतिए सवालात का नन्हे मुन्ने बच्चो ने किया रोजा..!

0 198
ad

मोतिए सवालात का नन्हे मुन्ने बच्चो ने किया रोजा..!

नानपुर_ दाऊदी बोहरा समाज में वर्ष में एक बार नन्हे मुन्ने बच्चो को रोजा कराया जाता है, जिसे *”मोतिए_सवालात”* के नाम से जाना जाता है! इस रोजे को छोटे बच्चो को कराए जाने पर बहुत ही सवाब माना जाता है! आज के दिन इस रोजे को सम्पूर्ण विश्व में दाऊदी बोहरा समाज के छोटे से छोटे बच्चो से लगाकर बुजुर्गो तक करना फरीजत और बेहद सवाब का माना जाता है! रज्जब माह की 27, तारीख को यह रोजा पुरी आस्था और निष्ठा के साथ किया जाता है!

नानपुर ग्राम के भी बच्चो ने भी आज रोजा रखा है.. बच्चो में बेबी हुसैना शब्बीर मर्चेंट, नफीसा हुजैफा मर्चेंट, मोहम्मद ताहा दाऊदी, हुसैना फखरुद्दीन खयडी, बुरहानुद्दीन हमजा मर्चेंट,हुसैन मुर्तजा मर्चेंट, बतुल इब्राहिम राज, हसन मर्चेंट, बतुल हमजा मर्चेंट,रुकय्या शब्बीर लोखंडवाला (धार), सैफुद्दीन मुर्तजा मर्चेंट,अम्तुल्ला मोहम्मद मंडी(कुक्षी), सैफुद्दीन हुसैन इज़ी(बड़वानी), मोहम्मद अज़ीज़ आंबावाला (दाहोद), जैनब लोहावाला(देवास), फातेमा पाटनवाला(देवास), बुरहानुद्दीन शब्बीर लोखंडवाला (धार), सकीना मोहम्मद मारवाड़ी (कुक्षी), उम्मुल बनी मुस्तफा राज, बुरहानुद्दीन जाना, मुफद्दल हुसैन मर्चेंट (टोरंटो), इंशिया मोइज मर्चेंट (पुना), ने भी पुरे दिन 13 घंटे का रोज़ा किया, बच्चो के साथ परिजनों ने रोजा रख कर सवाब हासिल किया!!!

बोहरा समाज के इन नन्हे मुन्ने बच्चो के रोजा रखने पर नानपुर पत्रकार संघ, समाजसेवी संस्थाओं , बोहरा समाज के वालीमुल्ला शैख अकबरभाई मर्चेंट, मुल्ला कैजारभाई दाऊदी, सज्जाभाई राज, हुसैनी भाई मर्चेंट, मुल्ला हुसैनी राज, शैख शब्बीरभाई नोबल,इकबाल राज, खुजेमा मर्चेंट, शाकिभाई जाना, मुल्ला खुजेमा राज, मोहम्मदी मर्चेंट, फखरीभाई मर्चेंट, शब्बीर खयदीवाला, वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफकत दाऊदी, ने बच्चो एवम परिजनों को मुबारकबाद पेश करते हुवे, उज्जवल भविष्य की कामना की है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस