स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान विषय पर होगी संगोष्ठी

0 316
ad

स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान विषय पर होगी संगोष्ठी

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में *स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान* विषय पर संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, सामाजिक कार्यकर्ता, एनएसएस स्वयंसेवको एवं अन्य विद्यार्थियों के साथ टोली बैठक की गई। इस बैठक की शुरुआत जनजाति गौरव धरती आबा क्रांतिसूर्य ‘बिरसा मुंडा’ की फोटो पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन की तिथि दिनांक 23 फरवरी 2023 निर्धारित की गई। साथ ही संगोष्ठी में वक्ताओं की संख्या निर्धारित की गई, जिसमें एक सामाजिक क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं दूसरा वक्ता जनजाति नायकों पर शोध कार्य का अनुभव रखने वाले प्राध्यापक, कर्मचारी को रखने का निर्धारित किया गया। संगोष्ठी के लिए चार टोलिया वीरांगना रानी दुर्गावती टोली, वीरांगना झलकारी देवी टोली, छीतु किराड़ टोली एवं टंट्‌या भील टोली गठित की गई। साथ ही प्रत्येक टोली को संगोष्ठी से संबंधित दायित्व सौंपे गये। संगोष्ठी से संबंधित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

उक्त बैठक में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. राजेश बारिया, डॉ विशाल देवड़ा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मुकेश अजनार एवं प्रो. सायसिंग अवास्या ने प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस