लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का समापन ग्रामीण आजीविका मिशन के संकुल संगठनो ने किया आयोजन

0 157
ad

लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का समापन ग्रामीण आजीविका मिशन के संकुल संगठनो ने किया आयोजन

 

संस्कार, सभ्यता और संस्कृति की संरक्षक है नारी -श्रीमती सूरज डामोर

सोंडवा- सशक्त नारी से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव है। महिला एवं पुरुष समाज के अभिन्न अंग है जिनका पारस्परिक सामंजस्य एवं स्नेह परिवार की खुशियों का आधार बनता है। माता के रूप में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ।पितृसत्तात्मक परिवार की अवधारणा में समय के साथ बदलाव नजर आ रहा है और आने वाली पीढ़ी इस बदलाव को महसूस ही कर रही है। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मंच प्रदान कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण के साथ सामाजिक सशक्तिकरण के भी प्रयास बेहतर तरीके से किए जा रहे हैं जिसके परिणाम नजर आने लगे हैं। उक्त उद्गार सांसद गुमान सिंह डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर ने लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान जिसकी शुरुआत महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी द्वारा की गई थी जो दिनांक 25 नवंबर 23 दिसंबर 2022 तक पूरे राष्ट्र में चलाया गया था के समापन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो के प्रार्थना गीत के साथ किया गया। विकासखंड प्रबंधक मगन चौहान ने विकासखंड की प्रगति का वाचन किया। श्रीमती रवेती बामनिया और दल सदस्यों द्वारा महिलाओं पर होने वाले घरेलू अत्याचार, हिंसा, कटाक्ष, समस्याओं आदि नाटक का मंचन किया जिसे सभी ने खूब सराहा। श्रीमती पार्वती और रुमा जामोद ने अभियान के अंतर्गत आऐ प्रकरणों के निपटान के तरीकों के बारे में बताया। श्रीमती मंगू आनंदी संस्था ने अभियान के अंतर्गत किए गए जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक रेलीयो आदि के बारे में बताया। विश्वमागलय सभा के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती पूजा पाठक ने समाज में महिलाओं की स्थिति एवं भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही नर्मदा अष्टक कर आगामी नर्मदा जयंती पर आयोजित की जाने वाली नर्मदा माता की आरती के कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया ।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने स्थानीय भाषा में महिलाओं में आए बदलाव तथा मिशन के माध्यम से उनके आत्मनिर्भर होने के बारे में बताया। जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भाई ने भी संबोधित किया। समन्वयक विजय सोनी ने मिशन अंतर्गत गठीत विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में की जा रही पहल की जानकारी दी ।

जिला प्रबंधक श्रीमती इकू बघेल ने अभियान के अंतर्गत अपनाएं गये तरीकों एवं लोक अधिकार केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को जेंडर शपथ दिलवाई गई। श्रीमती ओरी जमरा, गूजी मोरी, कमला निगवाल, गजली, पार्वती, रेहाना आदि ने अभियान अंतर्गत नारे लगाकर महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में श्रीमती चंचल डामोर, अनीता भंवर, जिला महामंत्री, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सूरेखा ठकराला, सरपंच सुरेश भाई, जनपद सदस्य सुरपाल, मुकेश साल्वे, राजेश भाबर, कन्हैया सोलंकी, विश्वजीत कुशवाह, प्रहलाद नागर, अर्पित कदम, पवन पचोरी, अनार सिंह आदि सहित करीब 300 महीलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया । संचालन विजय सोनी और आभार विकास यादव ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस