पाच साल की अरीबा आकीब कुरैशी ने अपनी जिन्दगी का पहला रोजा रखा, देश मे अमन-चैन की दुआ कर इबादत की।

0 306
ad

पाच साल की अरीबा आकीब कुरैशी ने अपनी जिन्दगी का पहला रोजा रखा, देश मे अमन-चैन की दुआ कर इबादत की।

 

अलीराजपुर माहे रमजान का पहला असरा खत्म हो रहा है दस रोजे मुकम्मल हो चुके है रमजान के इस पवित्र माह मे मुस्लिम समुदाय के हर बालीग पर रोजा रखना फर्ज है मगर बच्चो को बालिग होने तक की छूट मिली है फिर भी बच्चो मे इस्लाम और दिन के प्रति लगाव के साथ साथ हौसले भी बुलंद है इसी कडी मे दसवा रोजा रखकर पाच साल की अरीबा कुरैशी पिता आकीब कुरैशी ने रमजान का पहला रोजा रखा। पहले रोज़ा रखने के चलते परिजनों ने मगरिब नमाज़ के टाईम अरीबा कुरैशी को प्यार दुलार दिया और 6.46 बजे जैसे ही मगरीब की अजान हुई रोज़ा खोला। रोजा खोलने के पहले अरीबा का फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया। वही दादा सलीम कुरैशी, दादी साईदा कुरैशी , बड़े पापा मोहशीन कुरैशी, जुनेद कुरैशी सहित परिजनो ने पहला रोज़ा रखने पर मिठाई खिलाकर होंसला अफजाई की।

 

आपको बता दे अरीबा कुरैशी ने अपनी अम्मी आयशा कुरैशी से रोजा रखने की जीद की अम्मी ने आयशा ने उसे रोजा रखने की इजाजत दे दी जिसके बाद अरीबा ने 14 घंटे तक लगातार भुखा प्यासा रह कर रोजा पुरा किया जब की इतने लंबे अंतराल मे रोजा रखने से बडे बडो की हालत खराब हो जाती ऐसे मे इस नन्हे रोजेदार ने यह बता दिया की हौसले बुलंद हो तो कोई काम मुस्किल नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मां--कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमला अवैध संबंध को लेकर-स्काउट गाइड फ्लाक लीडर जयश्री गहलोत ने लखनऊ नेशनल लेवल वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर भाग लिया।-लापता महिला का शव कुए मे मिला ,रात से थी लापता क्या है मामला कहा की है महिला देखे एक क्लिक मे।-स्कूल जाते बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो नकाबपोश हुए नाकाम,परिजन ने लगाए आरोप।-दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव ढोही नदी मे तेरते हुए मिला, मृतक अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-भोले भाले आदिवासियों को परेशान कर रहा ' BOI' बैंक स्टॉफ,कागज कार्य में उलझाकर पैसे का करते है उपयोग - अरविंद कनेश।-बाईक की भिड़त से घायल होकर गिरे युवक पर चड़ा डंफर हुई मौत।