नानपुर मुस्लिम पंच ने किया नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष जुबेर निज़मी का किया स्वागत
नानपुर मुस्लिम पंच ने किया नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष जुबेर निज़मी का किया स्वागत
अलीराजपुर-नानपुर मुस्लिम समाज अलीराजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जुबेर निज़ामी का नानपुर के मुस्लिम पंच कमेटी ने स्वागत किया। शनिवार को स्थानीय दारुल उलूम गौसिया गरीब नवाज नानपुर में अलीराजपुर शहर काज़ी सय्यद अफ़ज़ल मियां प्रभारी शहर काज़ी सय्यद हनीफ़ मिया की मौजूदगी में नानपुर पंच द्वारा दारुल उलूम गौसिया गरीब नवाज में जुबेर निज़ामी को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व उनको मिले दायित्व के लिए बधाई दी।
ज्ञात हो कि शुक्रवार 8 मार्च को अलीराजपुर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी को जामा मस्जिद अलीराजपुर में सय्यद अफ़ज़ल मिया द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसके बाद अनेक जगह पर नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया गया इसी कड़ी में मुस्लिम पंच नानपुर द्वारा निज़ामी को नानपुर निमंत्रित कर स्वागत किया व मुह मीठा कर बधाई दी।
इस अवसर पर दारुल उलूम गौसिया गरीब नवाज के कारी हशमत रजा नूरी साहब,कारी मुशाहिद हुसैन साहब,हाफिज समसुल हक़ साहब नानपुर सदर हाजी सिराजुद्दीन पठान,हाजी चाँद मास्टर साहब,मेहबूब पठान,हाजी इकबाल खान साहब, साहिल खान ,तोसिब अलीमेहबुब, साहील,हाफीज दिन मोहम्मद,हाजी मकसूद खान,साकिर अली,आबिद अली,अज्जु खान, दारुल उलूम का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे।