शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरी प्राचार्य ने छात्र को बेहरमी से पिटाई की

0

शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरी प्राचार्य ने छात्र को बेहरमी से पिटाई की

घटना की जानकारी जयस जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष के पास पहुँची पुलिस चौकी बोरी में प्रकरण दर्ज करने हेतु दिया आवेदन

जोबट/अलीराजपुर:- शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोरी में कक्षा 7वी के छात्र पियूष बघेल पिता भंगू बघेल निवासी ग्राम रतनपुरा (बोरी) में नियमित छात्र के रूप में अध्ययन हैं। वर्तमान में वार्षिक परीक्षा चल रही है।प्राचार्य लालबहदुर सिंह द्वारा परीक्षा कक्ष में चेकिंग के बहाने कक्ष में आये और छात्र पीयूष को कहने लगे कि तू डेली स्कूल नही आता है और उपस्थिति रजिस्टर मांगते हैं और अश्लील गाली गलौज करते हुए अचानक जोर से मारपीट कर दी। जिससें छात्र पीयूष परीक्षा हॉल में ही बेहोस होकर नीचे गिर गया। स्कूल के ही एक छात्र ने जल्दी से लाकर पानी पिलाने लगा,परन्तु प्राचार्य ने पानी नही पिलाने दिया और कहने लगा कि उससे मरे तो मरने दो पानी मत देना।उक्त घटना की जानकारी अलीराजपूर जिला जयस अध्यक्ष अरविन्द कनेश एवं आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कनेश को स्थानीय बोरी की टीम के द्वारा दी गई।जयस जिला अध्यक्ष एवं एसीएस जिला अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ बोरी पहुंचकर पीड़ित छात्र से पूरी घटना की जानकारी ली। परीक्षा के दौरान छात्र पीयूष को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, मारपीट करना एवं अश्लील गाली गलौज छात्र के साथ किये जाने से पुलिस चौकी बोरी पहुच कर प्राचार्य लालबहादुर सिंह के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करने के लिए एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया है।इस दौरान पीयूष के माता पिता एवं बोरी जयस टीम के हरीश बघेल सोहन भाई,भारत भाई और एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश सहित उनकी टीम उपस्थित थे। संज्ञान में आया है कि प्राचार्य आदिवासी छात्रों एवं शिक्षकों के साथ आये दिन भेदभाव करते और प्रताड़ित करते रहते है।दो दिन के अंदर प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही नही की जाती है तो धरना प्रदर्शन करते हुये आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.