अधिकारियों एवं अनाज माफियाओ की सांठगाठ से नहीं मिल रहा गरीबो को उनके हक़ का राशन-महेश पटेल

0

अधिकारियों एवं अनाज माफियाओ की सांठगाठ से नहीं मिल रहा गरीबो को उनके हक़ का राशन-महेश पटेल

कांग्रेस पार्टी गरीब वर्गो को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का करेंगी घेराव

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले मे आदिवासी एवं गरीब वर्गों को कई महीनो से उनके हक़ का राशन नहीं मिल रहा है । परिवार के पोषण के लिए गरीब वर्ग इधर से उधर भटक कर महंगा से महंगा अनाज खरीदने पर मजबूर हो रहे है । शासन-प्रशासन को गरीब वर्गों की कोई चिंता नहीं। जिले की स्थिति अगर नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर आगामी दिनों मे गरीब वर्गो को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगी । 

राशन की कालाबाजारी जोरो पर

श्री पटेल ने बताया की जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों और कथित अनाज माफिया व सप्लायरो की सांठगाठ के चलते जिले के आदिवासियों एवं गरीब वर्गों को उनके हक का राशन नहीं मिल रहा है। जिलेभर की दुकानों का राशन कालाबाजारी की भेट चढ़ रहा है । उन्होंने बताया की जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार राशन वितरण को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वही दूसरी ओर उनके दावे खोखले नज़र आ रहे है, आदिवासी बाहुल्य इस जिले में गरीब वर्गो को राशन से वंचित होना पड़ रहा है । पिछले 4-5 महीनो से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, इतना ही नहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है । उन्होंने बताया की मेरे द्वारा इस मामले मे स्थानीय जिला प्रशासन को कई बार पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से समूहों, शासकिय उचित मूल्य दुकानों को भी अवगत कराया गया है। परन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री की गरीब जनकल्याणकारी योजना का खुले रूप से खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन पुरी तरह से अनदेखी कर रहा है। जिसके कारण गरीब आदिवासी उपभोक्ताओं को परेषानीयों का सामना करना पड रहा है। श्री पटेल ने कहा कि गरीबो के साथ अन्याय होने नहीं देंगे, गरीबों के हक की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे ओर आगामी दिनों में हजारों गरीब वर्गो ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएंगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।