अधिकारियों एवं अनाज माफियाओ की सांठगाठ से नहीं मिल रहा गरीबो को उनके हक़ का राशन-महेश पटेल

0 317
ad

अधिकारियों एवं अनाज माफियाओ की सांठगाठ से नहीं मिल रहा गरीबो को उनके हक़ का राशन-महेश पटेल

कांग्रेस पार्टी गरीब वर्गो को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का करेंगी घेराव

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले मे आदिवासी एवं गरीब वर्गों को कई महीनो से उनके हक़ का राशन नहीं मिल रहा है । परिवार के पोषण के लिए गरीब वर्ग इधर से उधर भटक कर महंगा से महंगा अनाज खरीदने पर मजबूर हो रहे है । शासन-प्रशासन को गरीब वर्गों की कोई चिंता नहीं। जिले की स्थिति अगर नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर आगामी दिनों मे गरीब वर्गो को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगी । 

राशन की कालाबाजारी जोरो पर

श्री पटेल ने बताया की जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों और कथित अनाज माफिया व सप्लायरो की सांठगाठ के चलते जिले के आदिवासियों एवं गरीब वर्गों को उनके हक का राशन नहीं मिल रहा है। जिलेभर की दुकानों का राशन कालाबाजारी की भेट चढ़ रहा है । उन्होंने बताया की जहाँ एक तरफ केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार राशन वितरण को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वही दूसरी ओर उनके दावे खोखले नज़र आ रहे है, आदिवासी बाहुल्य इस जिले में गरीब वर्गो को राशन से वंचित होना पड़ रहा है । पिछले 4-5 महीनो से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, इतना ही नहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह कर रहे है । उन्होंने बताया की मेरे द्वारा इस मामले मे स्थानीय जिला प्रशासन को कई बार पत्र एवं ज्ञापन के माध्यम से समूहों, शासकिय उचित मूल्य दुकानों को भी अवगत कराया गया है। परन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई है। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री की गरीब जनकल्याणकारी योजना का खुले रूप से खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन पुरी तरह से अनदेखी कर रहा है। जिसके कारण गरीब आदिवासी उपभोक्ताओं को परेषानीयों का सामना करना पड रहा है। श्री पटेल ने कहा कि गरीबो के साथ अन्याय होने नहीं देंगे, गरीबों के हक की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे ओर आगामी दिनों में हजारों गरीब वर्गो ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएंगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नानपुर में गुरु पूर्णिमा व स्थापना पर्व धूमधाम से मनाया ,हजारों लोगों ने दर्शन कर भंडारा में प्रसादी का लाभ लिया .-ताजिए विसर्जन के साथ खत्म हुआ मोहर्रम पर्व, हक़ हुसैन या हुसैन के नारों से गूंज उठा शहर।-समाजसेवी इसामुद्दीन मंसूरी द्वारा बच्चो को वाटर बॉटल वितरित कर मनाया अपने पोते का जन्मदिन।-हज़रत कासिम की याद में निकला मेंहदी का जुलूस,ताजियो पर जाकर की मेंहदी की रस्म अदा-आबकारी विभाग अलीराजपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही, 1200 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण  दर्ज किया गया।-50 पौधे लगाकर कराम सिंह मंडलोई (शिक्षक) ने मनाया अपना 25वां जन्मदिन,सेलेब्रेशन का अनूठा अंदाज़ आमजन के लिए बना प्रेरणा।-अश्विन बामनिया का असिस्टेंड कमांडेड के पद पर हुआ चयन,आकास संगठन ने किया सम्मानित-अलीराजपुर पब्लिक स्कूल का हुआ सुभारंभ,अतिथियों ने रिबन काटकर किया आगाज़,समिति व स्टाफ ने किया बच्चो का वेलकम-नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन-रिटायर्ड फौजी का हुआ भव्य स्वागत,आदिवासी समाज ने निकाला नगर में स्वागत जुलूस