पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवती का शव , शव के पास मिला सुसाइड नोट

0

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवती का शव , शव के पास मिला सुसाइड नोट

आलिराजपुर-जोबट के इस्लामपुरा मोहल्ले में नाले के पास एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला। मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान संगीता पिता मगन गांव बड़ा इटारा बताई गई है । उक्त मृत युवती इस्लाम पुरा में किसी भंगार वाले के मकान में किराए से रहती थी। सूचना मिलते ही जोबट पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर युवती की लाश के पास एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला है जिसे जप्त कर पुलिस जांच में जुट गयी है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अवैध वसूली ने ली फिर जान चेक पोस्ट पर निजी कर्मचारी की ट्राले से कुचलकर मौत-थाना अलीराजपुर के ग्राम गिलझरी में खाटला बैठक, खाटला बैठक के माध्‍यम से जन जागरूकता किया गया प्रयास। -53 वर्षीय वृद्ध का शव अपने ही खेत में पेड़ से लटका मिला,अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।-ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित। खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।---शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।-भाबरा में जुम्मे की नमाज के बाद भाबरा मुस्लिम पंच ने पहलगाम आतंकी हमले ओर पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।-ASI ने की का शव कुएं में तेरते मिला , हत्या हादसा या आत्महत्या ये जांच का विषय -एमजी रोड पर सोने के झुमके चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।