आज से होगा सय्यद अबुल हसन फ़रीद बादशाह के उर्स का आगाज,क्या रहेंगे कार्यक्रम जाने एक क्लिक में

0

आज से होगा सय्यद अबुल हसन फ़रीद बादशाह के उर्स का आगाज,क्या रहेंगे कार्यक्रम जाने एक क्लिक में

अलीराजपुर-स्थानीय मुस्लिम कब्रस्तान में स्थित दरगाह पर 14 व 15 फ़रवरी को सय्यद अबुल हसन फ़रीद बादशाह(र.अ.) मनाया जा रहा है। अबुल हसन बाबा का यह 82 वॉ उर्स है। प्रभारी शहर काज़ी सय्यद हनीफ़ मिया ने बताया कि उनके पर दादा अबुल हसन सरकार के उर्स का आगाज़ बुधवार 14 फरवरी को दरगाह पर सुबह कुरआन ख़्वानी के साथ किया जाएगा जिसमे सैयद आरीफ मिया साहब के साथ दारुल उलूम गोशिया गरीब नवाज़ नानपुर के नाजिम हशमत रजा नुरी, अख्तर रजा निजामी, हाफिज समसुलहक, हाफिज बिलाल, युसुफ हाफिज साहब , हाफीज मोहम्मद दीन साहब व तालबा (पढ़ने वाले बच्चो) द्वारा किया गया। संदल व चादर का जुलुश असर की नमाज़ के बाद (करीब शाम 5 बजे) शहर काज़ी सय्यद अफ़ज़ल मिया साहब के घर से मौलाना आज़ाद मार्ग से सोरवा नाका होते हुए कब्रस्तान स्थित दरगाह पहुचेगा तथा अबुल हसन बाबा के आस्ताने पर रीति रिवाज अनुसार संदल चादर चढ़ाई जयेगी। 14 फरवरी को ईशा की नमाज़ के बाद(करीब 9 बजे से) महफिलें शमा का आयोजन जामा मस्जिद चोक काज़ी साहब के घर के बाहर किया जयेगा। 15 फरवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे से भंडारा(लंगर) का कार्यक्रम जामा मस्जिद चौक शहर काज़ी साहब के घर के सामने रहेगा। उक्त सभी कार्यक्रम आस्ताने हौज उर्स कमेटी के द्वारा किये जायेंगे वही ज़ेरे निगरानी सय्यद अफ़ज़ल मियां साहब शहर काज़ी अलीराजपुर की रहेंगी।

उक्त जानकारी मुस्लिम समाज मीडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी द्वारा दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.